If Car Brake Fails: गाड़ी का ब्रेक फेल हो जाये तो रोकने के लिए अपनाएं ये ट्रिक्स

By विंध्यवासिनी सिंह | Jun 10, 2023

सड़कों पर बेतहाशा बढ़ती गाड़ियां इस बात की प्रतीक हैं कि, लोगों के अंदर गाड़ी चलाने का क्रेज़ कितना ज्यादा है। हर कोई यह चाहता है कि, उसके पास उसकी पर्सनल कार हो, जिसे लेकर वह जब चाहे तब सड़कों पर निकल जाए। 


लोगों की इन्हीं ख्वाहिशों का नतीजा है कि आपको हर गली-मोहल्ले में एक ड्राइविंग स्कूल देखने को आसानी से मिल जाएगा। हालांकि यह ड्राइविंग स्कूल आपको 15 दिन या ज्यादा से ज्यादा 1 महीने का समय देते हैं और दावा करते हैं कि, आपको एक बेहतरीन ड्राइवर बना देंगे, जबकि गाड़ी चलानी ऐसी कला है, जो लगातार प्रैक्टिस करने पर ही निखरती है। 


हालांकि ड्राइविंग स्कूल आपको टेक्निकल बातें जरूर सिखा देते हैं एक महीना के दौरान, लेकिन आप जितना अधिक रोड पर गाड़ी को लेकर प्रैक्टिस करते हैं, उतनी ही आपकी कला निखरती जाती है। लेकिन हम यहां स्किल कि नहीं बल्कि टेक्निकल बात करने जा रहे हैं और वो है गाड़ी के सबसे महत्वपूर्ण पार्ट 'ब्रेक' सिस्टम की। 

इसे भी पढ़ें: Maruti Jimny: लॉन्च हुई मारुति की जिम्नी, दिए गए हैं कई शानदार फीचर्स, जानें कितनी है कीमत

बता दें कि जब हम ड्राइविंग सीखते हैं तो हमें ब्रेक लगाने पर विशेष ध्यान दिलाया जाता है और यह सभी जानते हैं कि समय पर ब्रेक लगाना कितना जरूरी है, लेकिन अगर किसी कारण बस आपकी गाड़ी का ब्रेक फेल हो जाए और आप ब्रेक लगाने में असफल हो जाएँ तो उस अवस्था में आपको क्या करना चाहिए आज हम इसी मुद्दे पर बात करेंगे, तो चलिए जानते हैं...


दिमाग को शांत करें 

गाड़ी का ब्रेक फेल हो जाना किसी मुसीबत से कम नहीं है, क्योंकि ब्रेक का महत्व हर एक कार ड्राइवर को बखूबी पता होता है। ऐसे में अगर अचानक आपको पता चले कि आपकी गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया है, तो इसमें कोई संदेह नहीं है कि, घबराहट आपके अंदर उत्पन्न होगी। लेकिन ध्यान रहे घबराहट किसी प्रॉब्लम का सलूशन नहीं होता है, ऐसे मैं आपको अपना दिमाग शांत रखना है, धैर्य बनाकर रखना है, ताकि इस मुसीबत से कैसे निपटा जाए इस तरफ आपका ध्यान जाए, बजाय कि परेशान होने के। 


लगातार ब्रेक पेडल को दबाते रहें 

जब आपको पता चल जाए कि आपकी गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया है, तो भी आपको ब्रेक पेडल को लगातार दबाते रहना चाहिए, क्योंकि हो सकता है इससे हाइड्रोलिक दबाव का निर्माण हो और आंशिक रूप से आपका ब्रेक जुड़े और आपकी गाड़ी का स्पीड कम हो जाए। यह कोई निश्चित नहीं है, लेकिन मुसीबत के समय जो भी संभव हो उसे करते रहने में ही भलाई होती है। 


गियर डाउन करें 

आप गाड़ी चला रहे हैं और आपको पता चल गया कि गाड़ी का ब्रेक नहीं लग रहा है, तो ऐसे में घबराने की बजाय आप क्लच का इस्तेमाल कर एक एक पॉइंट गियर को  डाउन करें। ध्यान रहे कि अचानक से गाड़ी को एक नंबर में नहीं डालना है। गियर डाउन करने से आपकी गाड़ी की स्पीड धीरे-धीरे कम होने लगेगी, क्योंकि इंजन का ब्रेकिंग सिस्टम आपके गाड़ी का स्पीड कम करने में मदद करेगा और आप देखेंगे कि गाड़ी स्लो होने लगी है। ऐसे में ध्यान रहे कि आप स्टेरिंग पर फुल कमांड रखें और अपना फोकस रोड की तरफ रखें ताकि किसी अन्य गाड़ी में आपकी गाड़ी ना टकरा जाये, जहां तक संभव हो आप रोड के किनारे पर चलें। 


हैंड ब्रेक का इस्तेमाल

गाड़ी का ब्रेक नहीं लग रहा है, तो ऐसे में ऊपर दिए गए सारे टिप्स आजमाने के बाद लास्ट में आपको हैंड ब्रेक का इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि फुल स्पीड में अगर आप हैंडब्रेक लगाएंगे तो आपकी सुरक्षा के लिए ठीक नहीं रहेगा। ऐसे में जब आप को लगे कि गाड़ी कंट्रोल में है, गाड़ी की स्पीड कम हो चुकी है और अब हैंड ब्रेक लगाने से गाड़ी रुक जाएगी तो आप हैंड ब्रेक का इस्तेमाल करें और गाड़ी को रोक दें। फिर भी आपको ध्यान रखना होगा कि हैंड ब्रेक लगाते ही गाड़ी रुक रही है या नहीं क्योंकि यह जोखिम भरा है और ऐसे में आपको विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। 


- विंध्यवासिनी सिंह

प्रमुख खबरें

असम के मुख्यमंत्री हिमंत ने किया राहत शिविरों का दौरा, लोगों से की बातचीत

मानसून सीजन में घूमने के लिए सबसे बेस्ट है ये 5 टूरिस्ट प्लेस, दिल्ली से एकदम नजदीक यें जगहें

Kerala : अफ्रीकी स्वाइन फ्लू फीवर के प्रकोप के मद्देनजर 310 सूअरों को मारा गया

Pakistan को तीन साल में तेल, गैस खोज क्षेत्र में पांच अरब डॉलर का निवेश मिलने की उम्मीद : Sharif