वंशवाद की राजनीति करने वाले क्या जानें आदिवासियों की पीड़ा: रघुवर दास

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 04, 2019

कोलेबिरा/सिमडेगा (झारखंड)। झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुरुवार को कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) पर वशंवाद की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जिन्होंने जीवन भर सोने के चम्मच से दूध पिया हो उन्हें आदिवासियों की पीड़ा का क्या भान होगा? मुख्यमंत्री दास ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और झामुमो का गरीबी दूर करने से कभी कोई सरोकार नहीं रहा। 

 

प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा करते हुए रघुवर ने कहा, ‘‘2014 में आपने गरीब पृष्ठभूमि से आए एक व्यक्ति को अपना प्रधानमंत्री चुना। चूंकि उन्होंने गरीबी देखी थी, इसलिए उनकी सभी योजनाएं गांव, गरीब, किसान पर केंद्रित हैं।’’ केन्द्र की तमाम योजनाओं की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत गरीब परिवारों को गैस सिलेंडर के साथ मुफ्त चूल्हा और दूसरा रिफिल भी दिया जा रहा है। ऐसा करने वाला झारखंड देश का पहला राज्य है। 

इसे भी पढ़ें: आज हमारा संकल्प ‘प्लास्टिक छोड़ो- नो प्लास्टिक एट होम’: मुख्यमंत्री

दास ने कहा कि किसानों के लिए किसान सम्मान निधि योजना और मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना चलायी जा रही है। इसके तहत राज्य के 35 लाख किसानों को न्यूनतम 1,1000 व अधिकतम 31,000 रुपये का लाभ दिया जा रहा है।

 

 

प्रमुख खबरें

Jammu-Kashmir के पुंछ जिले में बड़ा हादसा, खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 5 जवानों की मौत

हाजिर हों... असदुद्दीन ओवैसी को कोर्ट ने जारी किया नोटिस, सात जनवरी को पेश होने का आदेश, जानें मामला

An Unforgettable Love Story: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर विशेष

आरक्षण के मुद्दे का समाधान करें, अदालत पर इसे छोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण : Mehbooba Mufti