अल्पसंख्यकों के लिए बजट बढ़ाने में गलत क्या है : सिद्धरमैया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 06, 2023

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने मंगलवार को आश्चर्य व्यक्त करते हुए सवाल किया कि अल्पसंख्यकों के लिए राज्य का बजट आवंटन बढ़ाने में क्या गलत है। मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए यह भी स्पष्ट किया कि एक मुस्लिम संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान दिए गए भाषण में उन्होंने कहा था कि उनकी सरकार मुसलमानों सहित राज्य के सभी समुदायों की रक्षा करेगी।

सिद्धरमैया ने अल्पसंख्यकों के लिए वार्षिक बजट को 4,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 10,000 करोड़ रुपये करने के अपने बयान के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, ‘‘इसमें गलत क्या है?’’

उन्होंने मीडिया के एक वर्ग पर उन्हें गलत तरीके से उद्धृत करने का आरोप लगाया कि उनकी सरकार केवल मुसलमानों की रक्षा करेगी। सिद्धरमैया ने कहा, ‘‘ मैंने उस कार्यक्रम में बस इतना कहा था कि राज्य में मुस्लिमों सहित सभी समुदायों को सुरक्षा दी गई है।

प्रमुख खबरें

हैरिस के भाषणों में भी जिक्र नहीं, दरकिनार किए जाने से निराश हुए बाइडेन

Haryana Elections 2024: शनिवार को वोटिंग, 1027 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला, ये हैं प्रमुख उम्मीदवार

इजरायल ने बेरूत में किया एयर स्ट्राइक, हिजबुल्लाह के कम्युनिकेशन यूनिट का कमांडर ढेर

मार्शलों को बहाल करने की BJP ने की मांग, विजेंद्र गुप्ता ने पूछा- 7 महीनों तक उन्हे सैलरी क्यों नहीं दी गई?