By Kusum | Jan 06, 2024
भारोत्तोलन या वेटलिफ्टिंग एक ऐसा खेला है जहां एथलीट भार वाले बारबेल्स (एक लोहे की रॉड जिसमें भार लगे होते हैं) को उठाते हैं। वेटलिफ्टिंग एथलीटों की ताकत और तकनीक का परीक्षण करता है।
वेटलिफ्टिंग का आविष्कार
दरअसल, वेटलिफ्टिंग का आविष्कार प्राचीन मिस्त्र और ग्री दोनों समाजों के बीच प्रचलन में था। ये मुख्य रूप से 19वीं शताब्दी में एक अंतर्राष्ट्रीय खेल के रूप में विकसित हुआ और 1896 में एथेंस में आयोजित पहले आधुनिक ओलंपिक खेलों में शामिल होने वाले कुछ खेलों में से एक है।
वेटलिफ्टिंग के नियम
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को मेडल की आस
इस बार साउथ पेरिस के एरिना 6 में आयोजित होने वाली वेटलिफ्टिंग प्रतिस्पर्धा में कुल 120 एथलीट, 10 श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा करेंगे। महिला और पुरुष दोनों ही एथलीट पांच-पांच कैटेगरी में प्रतिस्पर्धा करते हुए दिखाई देंगे।
वहीं इस बार भारत को भी ओलंपिक 2024 में वेटलिफ्टिंग में मेडल की आस है। पिछले साल एशियन गेम्स 2023 में भारत की आस मीराबाई चानू से थी लेकिन वो मेडल हासिल करने से चूक गई थीं।