आखिर क्या है दिशा सालियान सुसाइड का सुशांत की मौत से है कनेक्शन? जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

By प्रिया मिश्रा | Aug 04, 2020

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला आए दिन और भी ज़्यादा पेचीदा होता जा रहा है। सुशांत ने 14 जून को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी लेकिन आए दिन इस केस में ऐसे खुलासे हो रहे हैं जिससे यह तय कर पाना मुश्किल हो गया है कि आखिर सुशांत की मौत के पीछे क्या कारण था? पिछले हफ्ते सुशांत के पिता के।के सिंह ने बॉलीवुड एक्ट्रेस और सुशांत की एक्स-गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। के।के सिंह ने रिया पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने समेत कई गंभीर आरोप लगाए। सुशांत के पिता ने मुंबई पुलिस की जांच पर असंतोष जाहिर किया जिसके बिहार पुलिस की एक टीम मुंबई आकर इस मामले की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है। अब तक करीब 56 लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं लेकिन यह केस इतना उलझ गया है कि पुलिस के लिए भी इसे सुलझाना मुश्किल हो गया है। पहले शक की सुई रिया चक्रवर्ती पर लटक रही थी तो अब इस मामले को सुशांत की एक्स-मैनेजर दिशा सालियान की मौत से जोड़कर देखा जा रहा है। सुशांत की मौत से छह दिन पहले दिशा ने अपनी बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से कूद कर जान दे दी थी।

कौन थी दिशा सालियान
दिशा सालियान कार्नरस्टोन नाम की एक कंपनी में बतौर सेलिब्रिटी मैनेजर काम करती थी और सुशांत की एक्स मैनेजर थी। यह वही कंपनी है जो सुशांत सिंह राजपूत को मैनेज करती थी। बताया जाता है कि दिशा ने छिछोरे फिल्म के वक्त एक्टर वरुण शर्मा के लिए काम किया था। तब वे क्वान एंटरटेनमेंट एंड मार्केटिंग सॉल्यूशंस के साथ जुड़ी हुई थीं और शायद तभी उनकी मुलाकात सुशांत से हुई होगी। दिशा अपने करियर में ऐश्वर्या राय बच्चन, मिलिंद सोमन और रणबीर कपूर जैसे सेलेब्स के साथ काम कर चुकी थी।

कैसे हुई दिशा की मौत
8 जून की रात को मुंबई के मालवणी इलाके में स्थित दिशा के फ्लैट में दिशा की बर्थडे पार्टी रखी गई थी। पार्टी में दिशा के मंगेतर रोहन रॉय और उनके कुछ दोस्त भी शामिल हुए थे। पार्टी के दौरान रात के करीब 11।45 बजे दिशा को लंडन से उनकी एक दोस्त का फोन आया और वे अपने रूम में चली गई। फोन पर बात करने के बाद से दिशा थोड़ी परेशान थी और रूम में अकेली थी। कुछ देर बाद दिशा बिल्डिंग के नीचे खून में लथपथ गिरी पड़ी थीं, जिसके बाद उन्हें शताब्दी हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने दिशा को मृत घोषित कर दिया। लेकिन यह साफ नहीं हो पाया है कि दिशा बिल्डिंग से गलती से गिरी हैं या फिर खुद।

क्या है दिशा का सुशांत की मौत से कनेक्शन
सुशांत के करीबी लोगों का कहना है कि दिशा की मौत का उनपर काफी गहरा असर हुआ था और इस घटना के बाद वे बहुत परेशान रहने लग गए थे। सुशांत ने सोशल मीडिया पर दिशा को श्रद्धांजलि भी दी थी लेकिन दिशा की मौत के बाद से वे काफी डर गए थे। आपको बता दें कि दिशा की मौत वाले दिन ही रिया चक्रवर्ती अपना सामान लेकर सुशांत के घर से चली गई थी। रिया पर यह भी आरोप लगाया गया था कि वे सुशांत को दिशा की मौत में फंसाना चाहती थी। सुशांत की मौत के बाद यह भी आशंका जताई गई थी कि उनकी और दिशा की मौत के बीच कुछ संबंध है।
वहीं सुशांत सिंह मामले में जांच कर रही बिहार पुलिस जब दिशा की मौत से जुड़ी जानकारी इकट्ठा करने मालवाणी थाने पहुंची तो पहले तो पुलिस उन्हें सब कुछ बताती रही। लेकिन फिर किसी का फोन आने के बाद बिहार पुलिस टीम से कह दिया गया कि इस जांच से संबंधित पूरा फोल्डर ही डिलीट हो गया है। सूत्रों के मुताबिक जब  बिहार पुलिस ने इस बारे में लैपटॉप से डाटा रिकवर करने में मदद करने का भी प्रस्ताव किया लेकिन मुंबई पुलिस ने इससे मना कर दिया। इस घटना के बाद मामला और ज़्यादा रहस्मय बन गया कि आखिर दिशा का सुशांत की मौत से ऐसा क्या कनेक्शन है जिसे छुपाया जा रहा है।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी