IND vs AUS: जानें क्या होता है पिंक टेस्ट? भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेला जाएगा मुकाबला

By Kusum | Dec 31, 2024

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 जनवरी से सिडनी में पिंक टेस्ट मैच खेला जाएगा। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने वाला ये मैच भारत के लिए करो या मरो वाला होगा। भारत इस सीरीज में दो मुकाबले हार चुका है और 2-1 से पीछे चल रहा है। ऐसे में अंगर वह सिडनी टेस्ट भी हार जाता है या यह टेस्ट ड्रॉ हो जाता है तो ऑस्ट्रेलिया 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम कर लेगा। 


सिडनी टेस्ट में हार मतलब भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से भी बाहर हो जाएगा। और ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अफ्रीका के साथ इसमें जगह बना लेगा। सिडनी में खेला जाने वला ये मैच पिंक टेस्ट होगा। ऐसे में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट को पिंक टेस्ट क्यों कहा जाता है, यहां समझे। 


पिंक टेस्ट क्या है?

पिंक टेस्ट की शुरुआत 2009 में हुई थी। ऑस्ट्रेलिया साल का पहला टेस्ट पिंक टेस्ट क रूप में खेलता है। ये टेस्ट लाल गेंद से ही खेला जाता है। इस टेस्ट को मैक्ग्रा की पत्नी जेन मैग्रा की याद में खेल जाता है। जिनकी 2008 में ब्रेस्ट कैंसर स मौत हो गई थी। पिंक टेस्ट के दौरान पूरा स्टेडियम गुलाबी रंग से सराबोर रहता है। स्टैंड, स्टाफ और खिलाड़ियों की जर्सी सभी पर गुलाबी रंग की झलक दिखती है। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी खासतौर पर गुलाबी रंग की टोपी पहनते हैं और जर्सी पर उनके नाम और नंबर भी गुलाबी रंग से लिखे होते हैं। 


वहीं ग्लेन मैकग्राथ ने जेन की याद में मैक्ग्रा फाउंडेशन की स्थापना की है। जो ब्रेस्ट कैंसर के रोगियों और उनके परिवारों की सहायता करता है। पिंक टेस्ट का उद्देश्य ब्रेस्ट कैंसर के बारे में जागरुकता और फंड जुटाना है। इस मैच की टिकट का पैसा चैरिटी के रूप में मैक्ग्रा फाउंडेशन को जाता है। 

प्रमुख खबरें

केजरीवाल को मोदी पर पलटवार, बोले- आपदा दिल्ली में नहीं, भाजपा में आई, न CM चेहरा है और न एजेंडा

सर्दियों की क्रेविंग होगी शांत, घर पर बनाएं Raspberry Chia Pudding, नोट करें रेसिपी

Stock Market Crash: सेंसेक्स 700 अंक से ज्यादा गिरा, निफ्टी 200 से ज्यादा नीचे

आंध्र प्रदेश में संरक्षित समुद्री प्रजातियों की तस्करी के आरोप में दो गिरफ्तार