'कैनवा' का प्रयोग डिजिटल एज में आपके लिए बनेगा 'वरदान'

By मिथिलेश कुमार सिंह | Jun 15, 2020

मोनालिसा की तस्वीर आपको याद है न! 

उसकी मुस्कुराहट भी आपको याद होगी, किंतु क्या आप जानते हैं कि यह थ्योरी डिजिटल एज में भी उतनी ही प्रभावी है। आप चाहे अपने व्यवसाय का प्रसार करना चाहते हों, चाहे अपनी सर्विसेज के माध्यम से अपनी रीच (पहुँच) बढ़ाना चाहते हों, चाहे अपने सोशल मीडिया को ग्रो करना चाहते हों...  हर चीज के लिए आपको बेहतर क्रिएटिव की आवश्यकता होती है, तो बेहतर प्रेजेंटेशन व बेहतर इमेज कोलाजेस की आवश्यकता भी आपको पड़ती ही है।


पर आप कहेंगे कि इसके लिए तो फोटोशॉप, कोरल ड्रा जैसे सॉफ्टवेयर में एक्सपर्ट बनने की जरूरत होती है।

 

इसे भी पढ़ें: फेसबुक की सहायता से बिजनेस को कैसे बढ़ाएं?

तो यहाँ हम आपको सलाह देंगे कि अब इन सॉफ्टवेयर्स में महारत हासिल किए बिना भी आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं !


इसके लिए आपको आज हम 'कैनवा टूल' की जानकारी देंगे, जिसकी सहायता से न केवल आप कैजुअल पोस्ट (विशेज इत्यादि) इमेजेज को बना सकते हैं, बल्कि अपने व्यवसाय के लिए आप बेहतर प्रेजेंटेशन तैयार कर सकते हैं और बेहतर क्रिएटिव भी तैयार कर सकते हैं।


कैनवा इस्तेमाल करने के लिए आपको इसकी वेबसाइट canva.com पर जाना होगा और आपको रजिस्टर्ड करना होगा। रजिस्टर्ड करने के लिए आप ईमेल आईडी भी इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर जीमेल या फेसबुक के माध्यम से आप इसमें साइन अप कर सकते हैं। साइन अप करने के बाद आपके सामने अलग-अलग कैटेगरी की क्रिएटिव क्रिएट करने के ऑप्शन आएंगे। 


जिस तरह के क्रिएटिव आप बनाना चाहते हैं उस ऑप्शन पर क्लिक करें, डायमेंशन सेट करें और उपलब्ध इमेजेज की सहायता से आप अगले स्टेप की तरफ बढ़ सकते हैं।


इसकी मदद से आप एनिमेटेड सोशल मीडिया पोस्ट, पोस्टर, प्रेजेंटेशन, वीडियो, लोगो, इन्फोग्रफिक्स, इनविटेशन, कार्ड, फ्लायर, ब्रोशर, फोटो कोलाज, रिज्यूमे, बिज़नस कार्ड, यूट्यूब थम्बनेल व चैनल आर्ट, ब्लॉग बैनर, बुक कवर, वाल पेपर, सर्टिफिकेट, मेन्यू, लेटर हेड, सीडी कवर, आईडी कार्ड, न्यूज़ लेटर, कैलेंडर, पोस्ट कार्ड, लेबल, गिफ्ट सर्टिफिकेट, टिकट, बुकमार्क, कूपन, रिपोर्ट, प्रपोजल, मीडिया किट, वर्कशीट, इनवौइस्, रिपोर्ट कार्ड इत्यादि आसानी से डिज़ाइन कर सकते हैं।


इसमें बेहतर क्रिएटिव क्रिएट करने के लिए आपके दिमाग में एक थॉट होनी आवश्यक है। साथ ही कैनवा आपको यह ऑप्शन देता है कि आप इसकी फ्री इमेजेस यूज करने के साथ-साथ अपनी इमेज भी अपलोड कर सकते हैं या फिर अगर आपको पसंद आता है तो इसकी पेड इमेजेज भी आप प्राप्त कर सकते हैं।

 

इसे भी पढ़ें: कितना महत्वपूर्ण है SSL, यानी सिक्योर सॉकेट्स लेयर, जानें इसके बारे में सब कुछ

प्रोफेशनल भी करते हैं पसंद!


जी हां! चाहे बॉस को दिखाने के लिए प्रेजेंटेशन बनानी हो, चाहे किसी कंपनी के सोशल मीडिया पेज के लिए क्रिएटिव डिजाइन करना हो, कई सारे प्रोफेशनल कैनवा को इस्तेमाल करते हैं, और इसके पीछे कारण बड़ा सिंपल है और यह है इसमें रेडी टू यूज टूल काफी बड़ी मात्रा में मिल जाता है। इसके लिए आपको बहुत ज्यादा समय भी नहीं लगता है और एक प्रोफेशनल डिजाइन आपके सामने रेडी टू यूज मिलती है।


कैनवा की सहायता से अच्छे इमेज व लोगो बना कर आप इंस्टाग्राम और ट्विटर पर डालते हैं, जिससे कि अच्छा रिस्पॉन्स मिल सके। अगर कोई राइटर है तो वह भी कैनवा की सहायता से

अपनी बुक का कवर भी आसानी से डिज़ाइन कर सकता है।


कैनवा पर आपको फेसबुक, यू-ट्यूब, डेस्कटॉप वॉलपेपर, लोगो, बिजनेस कार्ड आदि की प्री-डिजाइन टेम्पलेट भी मिल जायेगा, जिसकी सहायता से आप अपना कार्य सम्पादित कर सकते हैं।


- मिथिलेश कुमार सिंह

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत