जम्मू कश्मीर में जो हुआ वह लोकतंत्र से खिलवाड़ है: शत्रुघ्न सिन्हा

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 22, 2018

जम्मू कश्मीर में जो हुआ वह लोकतंत्र से खिलवाड़ है: शत्रुघ्न सिन्हा

प्रयागराज। भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने जम्मू कश्मीर विधानसभा भंग किए जाने को लोकतंत्र से खिलवाड़ बताते हुए बृहस्पतिवार को यहां कहा कि कश्मीर में जो हुआ है वह नहीं होना चाहिए था। वह यहां आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह और अपना दल की नेता कृष्णा पटेल के साथ संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में राजग के दोबारा सत्तासीन होने की संभावना पर सिन्हा ने कहा, “मैं ज्योतिषी नहीं हूं, लेकिन मैं पूरे देश में घूमता रहा हूं और अपने अनुभव के आधार पर मैं कह सकता हूं कि बहुत कठिन है डगर पनघट की।”

 

भाजपा सांसद सिन्हा ने राम मंदिर के मुद्दे पर कहा, “मेरे लिए राम मंदिर का मुद्दा सही मायनों में ‘ऑफिस ऑफ प्रॉफिट’ का मुद्दा है या हितों के टकराव का मुद्दा है। इतना जरूर कहना चाहूंगा कि मेरे लिए मानव मंदिर का निर्माण सबसे अहम है। मानवता का निर्माण जिसमें रोजगार, स्वास्थ्य, तरक्की, खुशहाली आदि शामिल हैं।” मोदी सरकार के नोटबंदी और जीएसटी के फैसले की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा, “जो अभूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भी नहीं सोचा, वह (नोटबंदी) आपने तुगलकी फरमान जारी करके रातों रात कर दिया। महिलाओं ने सालों से जो पैसा जमा करके रखा था उसे आपने हवा हवाई कर दिया। हमारे मजदूर, नौजवान, छोटे दुकानदार पूरी तरह ध्वस्त हो गए।”

 

उन्होंने कहा, “अचानक की गई नोटबंदी से लोग उबर भी नहीं पाए थे कि अचानक नीम पर करेला चढ़ा.. आपने एक देश, एक कर के नाम पर जीएसटी ला दिया। इस मामले में न काउंसलिंग दी, न ट्रेनिंग दी। कोई तो चाहिए बोलने वाला।”

प्रमुख खबरें

ये सब आज से ही बदल जाएगा...लॉस एंजलिस आग को लेकर Biden पर Fire हुए ट्रंप

Donald Trump Inauguration Speech: शपथ लेते ही ट्रंप ने बॉर्डर पर इमरजेंसी की घोषणा कर दी, घुसपैठ रोकने के लिए भेजेंगे सेना

Jaishankar in America: PM के विशेष दूत के रूप में शामिल हुए जयशंकर, लेकर आए ट्रंप के दोस्त मोदी की खास चिट्ठी

दिल्ली की सियासी लड़ाई रोहिंग्या और बांग्लादेशियों पर आई, BJP ने AAP पर लगाया बड़ा आरोप