Prabhasakshi Chunav Yatra का वाराणसी से शुभारंभ, आखिर क्या कहती है PM मोदी के बारे में काशी की जनता

By नीरज कुमार दुबे | Mar 09, 2024

2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान प्रभासाक्षी की चुनाव यात्रा देव भूमि उत्तराखंड के हरिद्वार से शुरू हुई थी और 400 से ज्यादा संसदीय सीटों को कवर कर हमने हर चुनावी हलचल से जुड़ी खबर जनता तक पहुंचाई थी। 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए प्रभासाक्षी की चुनाव यात्रा भगवान शिव की नगरी काशी से शुरू हुई जोकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र भी है। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शुरू हुई चुनाव यात्रा कोई सामान्य यात्रा नहीं है। यह यात्रा है जनता के मन की बात हमारे पाठकों और दर्शकों तक पहुंचाने की, यह यात्रा है राष्ट्रीय और स्थानीय नेतृत्व से आपकी मुलाकात कराने की, यह यात्रा है स्थानीय मुद्दों का विश्लेषण करने की, यह यात्रा है लोगों की असल समस्याओं को सियासतदानों तक पहुंचाने की।


हम आपको याद दिला दें कि भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से एक बार वाराणसी से उम्मीदवार बनाया है। पीएम मोदी चूंकि जनता से अबकी बार 400 पार का नारा लगवा रहे हैं इसलिए यह जानना जरूरी हो जाता है कि खुद उनके बारे में स्थानीय लोग क्या कहते हैं। इस बात की पड़ताल करने के लिए हमने काशी के लोगों के अलावा बाहर से आए श्रद्धालुओं से बात की। बाहर से आए श्रद्धालुओं में ज्यादातर दक्षिण भारतीय लोगों से हमने बातचीत की।


स्थानीय लोगों ने पीएम मोदी के कामकाज को बहुत अच्छा बताते हुए कहा कि सिर्फ विकास ही नहीं हुआ है बल्कि हमारी आमदनी भी खूब बढ़ गई है। लोगों का कहना था कि बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन से हर क्षेत्र से जुड़े लोगों को फायदा हुआ है। लोगों का कहना था कि रोज नई खुलती दुकानें इस बात की द्योतक हैं कि यहां हर चीज की डिमांड बढ़ रही है। लोगों का कहना है कि यहां सिर्फ काशी विश्वनाथ मंदिर का भव्य कॉरिडोर नहीं बना है बल्कि पुल, पुलिए भी ऐसी ऐसी जगह बन गए हैं जहां पहले की सरकारों ने किसी निर्माण कार्य को कराने की हिम्मत भी नहीं दिखाई थी। लोगों का यह भी कहना है कि प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र होने से विकास कार्यों में जिस प्रकार इस क्षेत्र को वरीयता मिलती है वह हमारे लिए सौभाग्य की बात है। लोगों ने विकास और सुरक्षा के मोर्चे पर तो मोदी सरकार को सराहा ही साथ ही सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए भी उनकी जमकर सराहना की। लोगों का कहना था कि पीएम मोदी से प्रेरणा लेकर ही आज का युवा आध्यात्म की ओर झुक रहा है और अपनी जड़ों से जुड़ रहा है।


जब हमने बाहर से आए श्रद्धालुओं से बात की तो जहां लोग मोदी मोदी के नारे लगाते हुए अबकी बार 400 पार का घोष करने लगे वहीं श्रेष्ठ इंतजामों के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार को भी खूब सराहा। उधर, दक्षिण के अधिकांश लोगों ने कहा कि इस बार उनका क्षेत्र भाजपा के लिए चौंकाने वाले नतीजे देगा क्योंकि सब मोदी को पसंद करते हैं।  बाहर से आए श्रद्धालुओं का यह भी कहना था कि सभी सांसदों को काशी की यात्रा कर प्रेरणा लेनी चाहिए कि यदि जनप्रतिनिधि ठान ले तो कैसे अपने क्षेत्र की पूरी सूरत ही बदल सकता है।


बहरहाल, जहां तक काशी के लोगों की अन्य दलों के उम्मीदवारों पर प्रतिक्रिया की बात है तो आपको बता दें कि अधिकांश लोगों ने कहा कि मीडिया भले ही मोदी जी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले किसी भी उम्मीदवार को बढ़ा चढ़ा कर दिखाए लेकिन जनता जानती है कि वोट किसको देना है। लोगों का कहना है कि स्वयं और अपने संसदीय कार्यालय के माध्यम से प्रधानमंत्री जिस तरह लोगों के संपर्क में रह कर उनके सुख दुख के साथी बनते हैं वह अभूतपूर्व है।  लोगों का यह भी कहना है कि 2014 में गंगा मां से मोदी ने जो वादे किए थे वह पूरे किए हैं।


नीरज कुमार दुबे

प्रमुख खबरें

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के विकास में बाधा उत्पन्न कर रहा है वन विभाग : Gadkari

Arunachal के राज्यपाल ने राष्ट्र निर्माण में आदिवासी समुदायों की भूमिका पर प्रकाश डाला

ICC Champions Trophy 2025 | ICC ने POK में चैंपियंस ट्रॉफी का दौरा रद्द किया, भारत को भड़काने के पाकिस्तानी मंसूबे नाकाम!

ईडी ने ‘लॉटरी किंग’ सैंटियागो मार्टिन के कॉरपोरेट कार्यालय से 8.8 करोड़ रुपये जब्त किए