Rahul Gandhi को लेकर ये क्या बोल गए Ravneet Singh Bittu, खड़ा हो सकता है बड़ा बवाल!

By एकता | Sep 15, 2024

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान दिए बयानों की वजह से विवादों में घिरे हुए हैं। रविवार को राहुल के बयानों पर टिप्पणी करते हुए केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कांग्रेस सांसद के खिलाफ विवादित बयान दे दिया। उन्होंने राहुल पर तीखे वार करते हुए उन्हें देश का नंबर 1 आतंकी बता दिया। बता दें, बिट्टू ने बिहार के भागलपुर में राहुल के खिलाफ ये टिप्पणी की है।


राहुल के बयानों पर उन्हें घेरते हुए बिट्टू ने कहा, 'राहुल गांधी भारतीय नहीं हैं, उन्होंने अपना ज़्यादातर समय बाहर बिताया है। उन्हें अपने देश से ज़्यादा प्यार नहीं है क्योंकि वो विदेश जाते हैं और हर बात को ग़लत तरीक़े से कहते हैं।' उन्होंने आगे कहा कि जो लोग मोस्ट वांटेड हैं, अलगाववादी हैं, बम, बंदूक और गोले बनाने में माहिर हैं, उन्होंने राहुल गांधी की बातों की सराहना की है।

 

इसे भी पढ़ें: हेलीकॉप्टर नहीं उड़ा तो सड़क से Jamshedpur पहुंचे PM Modi, इन तीन पार्टियों को बताया झारखंड का दुश्मन


राहुल को आतंकी और देश का दुश्मन बताते हुए बिट्टू ने कहा, 'देश के दुश्मन जो विमान, ट्रेन, सड़कें उड़ाने की कोशिश करते हैं, वे राहुल गांधी के समर्थन में हैं। अगर नंबर एक आतंकवादी और देश के सबसे बड़े दुश्मन को पकड़ने के लिए कोई पुरस्कार होना चाहिए, तो वह राहुल गांधी को मिलना चाहिए।'


 

इसे भी पढ़ें: Haryana Assembly Elections । Anil Vij ने CM पद पर दावा पेश करने की कही बात, अब क्या करेगी BJP?


बता दें, राहुल ने अमेरिका के वर्जीनिया में आयोजित एक कार्यक्रम में भारत में सिखों की स्थिति पर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि भारत में सिख पगड़ी नहीं पहन सकते और गुरूद्वारे नहीं जा सकते हैं। इसपर बिट्टू ने कहा, 'मैंने चैंलेंज किया है कोई सिख जो यहां खड़ा है जो किसी पार्टी से जुड़ा नहीं है। यहां बोल दे भागलपुर में किसी ने उनसे बोला कि आप कड़ा नहीं डाल सकते, किसी ने कहा हो आप पगड़ी नहीं डाल सकते, किसने कहा गुरुद्वारे नहीं जा सकते, एक सीख यहां खड़ा होकर कह दे, मैं अभी बीजेपी छोड़ दूंगा। चिंगारी लगाने के लिए पहले मुस्लिमों को यूज करने की कोशिश की अब नहीं हुआ तो बिल्कुल बॉर्डर पर जो सिख हैं जो देश की रक्षा करते हैं उनमें फूट डालने की कोशिश करते हैं।'

प्रमुख खबरें

दोस्त इजरायल के लिए भारत ने कर दिया बड़ा काम, देखते रह गए 193 देश

Nawada Fire: CM Nitish के निर्देश के बाद पुसिल का एक्शन, 16 लोगों को किया गिरफ्तार, पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग

Ukraine पहुंचे भारत के हथियार, रूस हो गया इससे नाराज, विदेश मंत्रालय ने मीडिया रिपोर्ट को बताया भ्रामक

Waqf Board case: आप विधायक अमानतुल्लाह खान की याचिका, दिल्ली हाईकोर्ट ने ईडी से रिपोर्ट मांगी