आपका लूटा हुआ धन आपको वापस मिले इस कोशिश में लगा हूं, उत्तर 24-परगना की रैली में PM मोदी ने लोगों से क्या वादा किया

FacebookTwitterWhatsapp

By अभिनय आकाश | May 28, 2024

आपका लूटा हुआ धन आपको वापस मिले इस कोशिश में लगा हूं, उत्तर 24-परगना की रैली में PM मोदी ने लोगों से क्या वादा किया

प्रधानमंत्री मोदी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि देश में संविधान, संविधान, संविधान, तानाशाही, तानाशाही, तानाशाही चिल्लाने वालों की जमात यहां बंगाल में आकर देखो कि यहां पर क्या हो रहा है। आपकी बोलती बंद हो जाएगी। उत्तर 24-परगना की रैली में  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि टीएमसी के नेताओं के पास जो नोटों के पहाड़ निकले हैं। एक-एक रुपए का हिसाब होगा। अब तक लगभग 17,000 करोड़ रुपए मैं उन लोगों को लौटा चुका हूं जिनसे पैसा लूटा गया था। बंगाल में भी आपका लूटा हुआ धन आपको वापस मिले उनके लिए मैं पूरी कोशिश कर रहा हूं।

इसे भी पढ़ें: संदेशखाली मामले में शाहजहां की बढ़ी मुश्किलें, सीबीआई ने दाखिल की पहली चार्जशीट

पीएम मोदी ने कहा कि इंडी वाले गरीब और मध्यम वर्ग की कमाई का एक्स-रे करने की बात करते हैं। अब मोदी इन भ्रष्टाचारियों की काली कमाई का एक्स-रे करेगा। ऐसा एक्स-रे कि इनकी आने वाली पीढ़ियां भी भ्रष्टाचार करने से पहले 100 बार सोचेंगी। टीएमसी और इंडी गठबंधन को आपके विकास से कोई मतलब नहीं है। इनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है अपने वोटबैंक का तुष्टिकरण। ये जो देश में रात-दिन संविधान-संविधान और तानाशाही-तानाशाही चिल्लाने वालों की जमात है, ये अगर पश्चिम बंगाल में क्या हो रहा है वो देखेंगे तो इनकी बोलती बंद हो जाएगी। 

 

प्रमुख खबरें

डोनाल्ड ट्रंप ने ने भारत पर लगाया 26% टैरिफ, बोले- अमेरिका को फिर से महान बनाना है

डोनाल्ड ट्रंप ने ने भारत पर लगाया 26% टैरिफ, बोले- अमेरिका को फिर से महान बनाना है

लोकसभा में आधी रात को पारित हुआ वक्फ विधेयक, विपक्षी सांसदों के संशोधन खारिज, सरकार बोली- यह इस्लाम विरोधी नहीं

लालू जी की इच्छा कांग्रेस ने तो पूरी नहीं की, मोदीजी ने कर दी, अमित शाह ने लोकसभा में ऐसा क्यों कहा

Sansad Diary: लोकसभा में Waqf Bill पर चर्चा, संसद में इमिग्रेशन और फॉरेनर्स बिल 2025 पास