ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद बोले शाई होप, हमें खेलनी होगी अच्छी क्रिकेट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 07, 2019

नाटिंघम। विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप ने स्वीकार किया कि जिस तरह से वेस्टइंडीज ने विश्व कप में आस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छी स्थिति में होने के बावजूद मैच गंवाया, उसे पचा पाना मुश्किल है। आस्ट्रेलिया का स्कोर एक समय पांच विकेट पर 79 रन था लेकिन नाथन कूल्टर नाइल (92) और स्टीव स्मिथ (73) की पारियों से वह 288 रन बनाने में सफल रहा। इसके बाद बायें हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने 46 रन देकर पांच विकेट लिये जिससे वेस्टइंडीज को होप के 68 रन के बावजूद 15 रन से हार झेलनी पड़ी। 

इसे भी पढ़ें: ICC से ले रहे हैं मंजूरी, धोनी नहीं हटाएंगे प्रतीक चिन्ह: CoA प्रमुख

होप ने कहा कि हमने असल में मैच में अधिकतर समय दबदबा बनाये रखा था और इसलिए इस हार को पचा पाना मुश्किल है। उन्होंने कहा, ‘जो भी हो हमें अच्छी क्रिकेट खेलनी होगी। हम हमेशा अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलते हैं और उस दिन जो भी टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी वह जीतेगी।’

प्रमुख खबरें

Manmohan Singh Passes Away| भारत के लिए डॉ. सिंह के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा , RSS ने जताया शोक

Mirza Ghalib Birth Anniversary: शायरी और गजल के शिखर फनकार थे मिर्ज़ा गालिब

PM Narendra Modi ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के घर पहुंचकर दी श्रद्धांजलि, परिवार को दी सांत्वना

Manmohan Singh: आर्थिक सुधारों के जनक मनमोहन ने नए आर्थिक दौर को भी राह दिखाई