बिखरने लगा दीदी का कुनबा, TMC के 2 विधायक और बंगाल के 50 पार्षद BJP में शामिल

By अभिनय आकाश | May 28, 2019

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के वक्त पीएम मोदी ने जो बंगाल की भरती पर भविष्यवाणी की थी उसकी शुरूआत होती दिख रही है। लोकसभा चुनाव में जनता की ममता भाजपा पर बरसी नतीजतन सूबे का अखंड राज्य चलाना ममता बनर्जी के लिए मुश्किल होता दिख रहा है। तृणमूल कांग्रेस के दो विधायक और एक माकपा विधायक ने भाजपा का दामन थाम लिया है। तृणमूल का दामन छोड़ भाजपा में शामिल होने वाले मुकुल रॉय के बाद उनके पुत्र व विधायक सुभ्रांशु रॉय ने भी भाजपा में शामिल हो गए हैं। इसके अलावा 50 पार्षदों ने भी भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान एक चुनावी जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि तृणमूल कांग्रेस के 40 विधायक हमारे संपर्क में हैं, जिसके बाद इसको लेकर राजनीति तेज हो गई थी। 

प्रमुख खबरें

सांसदों को अनुकरणीय आचरण का प्रदर्शन करना चाहिए : धनखड़

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में जंगल की आग से बारूदी सुरंग में विस्फोट

अजित पवार एक दिन मुख्यमंत्री बनेंगे : फडणवीस

गंगानगर में ‘हिस्ट्रीशीटर’ की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या: पुलिस