पश्चिम बंगाल: बांग्लादेशियों का भारत का फर्जी पासपोर्ट बनाने के आरोप में दो गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 16, 2024

बांग्लादेश के नागरिकों का भारत का फर्जी पासपोर्ट बनाने में मदद करने के आरोप में पश्चिम बंगाल के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान समरेश विश्वास और दीपक मंडल के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि समरेश को उत्तर 24 परगना जिले के बारासात से और दीपक को दक्षिण 24 परगना जिले के तटीय पुलिस थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “आरोपियों के पास से कुल 34 फर्जी पासपोर्ट जब्त किए गए हैं। वे इन फर्जी दस्तावेजों के जरिए बांग्लादेशियों की मदद कर रहे थे।’’ उन्होंने बताया कि वे दोनों प्रत्येक फर्जी पासपोर्ट बनाने के लिए दो लाख रुपये लेते थे।

अधिकारी ने बताया कि समरेश को पहले भी फर्जी पासपोर्ट के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि समरेश के बेटे राणा को भी गिरफ्तार किया गया है। अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने उन्हें 20 दिसंबर तक रिमांड पर भेज दिया है।

प्रमुख खबरें

Bangladesh की जनता के साथ यूनुस ने किया बड़ा खेल, 3 महीने में चुनाव कराने का किया था वादा, लेकिन अब...

कभी एक पैसा नहीं मिला, सोरोस को जानता था..., Shashi Tharoor ने दोस्त जॉर्ज सोरोस पर अपने पुराने ट्वीट को स्पष्ट किया

Congress vs Omar Abdullah | अडानी मुद्दे के बाद अब ईवीएम पर कांग्रेस को झटका! जम्मू-कश्मीर के सीएम बनते ही बदल गए… EVM के बचाव में आए उमर अब्दुल्ला

बाजार का केक खाना भूल जाओगे, इस क्रिसमस पर घर पर बनाएं ट्रेडिशनल प्लम केक, नोट करें रेसिपी