पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग ने जानबूझकर खामियों को छुपाया : उच्चतम न्यायालय

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 04, 2025

उच्चतम न्यायालय ने बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (डब्ल्यूबीएसएससी) की आलोचना करते हुए कहा कि उसने सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में 25,753 शिक्षकों व कर्मचारियों की नियुक्ति में खामियों तथा अवैधताओं को जानबूझकर छिपाया।

प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति संजय कुमार की पीठ ने 25,753 शिक्षकों और कर्मचारियों की नियुक्ति रद्द करने से संबंधित अपने फैसले में यह तीखी टिप्पणी की।

फैसला सुनाते हुए प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि तथ्यात्मक पृष्ठभूमि और अनियमितताओं की ओर इशारा करने वाले विश्वसनीय साक्ष्यों के बावजूद ‘‘डब्ल्यूबीएसएससी ने शुरू में खामियों और अवैधताओं को छिपाने की कोशिश की।’’

प्रधान न्यायाधीश ने कहा, ‘‘प्रत्येक चरण में किए गए पर्दा डालने के प्रयासों और दिखावे ने सत्यापन और खामियों का पता लगाने की कोशिशों को अधिक कठिन या असंभव बना दिया। हमारे सामने यह साबित हो गया है कि अवैधताओं के कारण पूरी चयन प्रक्रिया में जानबूझकर समझौता किया गया।

प्रमुख खबरें

Train to Kashmir: बस चार दिन का इंतजार... 19 अप्रैल से दौड़ेगी कटरा से श्रीनगर तक वंदे भारत एक्सप्रेस

दंगाइयों से अपील, पीड़ितों से नहीं कोई ममता, बंगाल में अब कुछ बड़ा होने वाला है?

अपने ही देश में बन गए रिफ्यूजी, हमारा सब कुछ जल गया, मुर्शिदाबाद हिंसा में प्रभावित लोगों का दर्द

चेन्नई के खराब प्रदर्शन से धोनी की फिटनेस पर उठ रहे सवाल