West Bengal : मां से किये वादे को पूरा करने के लिए लोकसभा चुनाव लड़ेंगे पवन सिंह

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 14, 2024

लोकसभा चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा उम्मीदवार घोषित किये जाने के एक दिन बाद चुनाव लड़ने में असमर्थता जताने वाले भोजपुरी गायक व अभिनेता पवन सिंह ने बुधवार को अपना रुख बदलते हुए कहा कि वह अपनी मां से किये गये वादे का सम्मान के कारण मैदान में उतरेंगे।

सिंह ने हालांकि यह नहीं बताया कि वह किस निर्वाचन क्षेत्र से या किस राज्य से और किस पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ेंगे।सिंह ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, मैं अपनी मां, अपने समाज और लोगों से किए गए वादे को पूरा करने के लिए चुनाव लड़ूंगा।

उन्होंने कहा, मैं सभी से आशीर्वाद और सहयोग चाहता हूं। सिंह ने हालांकि आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ने के अपने फैसले के पीछे का कारण नहीं बताया। सिंह की उम्मीदवारी को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने आलोचना की थी और आरोप लगाया था कि उनके कुछ गानों में महिलाओं को लेकर असभ्य बातें कही गयी थीं। भाजपा ने सिंह को अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा था, जो आसनसोल से तृणमूल कांग्रेस के मौजूदा सांसद हैं।

प्रमुख खबरें

डी गुकेश का बेहतरीन प्रदर्शन, लिरेन को मात देकर जीती तीसरी बाजी

हमारी लड़ाई अटल है, अविराम है... शपथ ग्रहण समारोह से पहले हेमंत सोरेन का ट्वीट

IND vs AUS: एडिलेड से पहले कैनबरा पहुंची टीम इंडिया, बीसीसीआई ने शेयर की वीडियो

MVA से अलग नहीं होगी उद्धव सेना, संजय राउत बोले- हमने कभी दिल्ली कभी भीख नहीं मांगी