By अनुराग गुप्ता | Jun 17, 2021
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में भले ही विधानसभा चुनाव समाप्त हो गए लेकिन यहां पर राजनीतिक घटनाक्रम लगातार जारी है। तरह-तरह की जानकारियां निकलकर सामने आ रही हैं और पश्चिम बंगाल भाजपा में सबकुछ ठीकठाक नहीं चल रहा है। नंदीग्राम से सांसद शुभेंदु अधिकारी राज्य में हिंसा और रेप से जुड़े मामले को लेकर भाजपा विधायकों के साथ राज्यपाल जगदीप धनखंड से मुलाकात करने गए लेकिन 2 दर्जन से अधिक विधायक गायब रहे। जिसके बाद अटकलें तेज हो गईं।
चुनाव के बाद भी जारी है 'खेला'
मुकुल रॉय की तृणमूल कांग्रेस में वापसी के बाद भाजपा की चिंताएं और भी ज्यादा बढ़ गई हैं और ऐसा कहा जा रहा है कि अब बड़ी संख्या में भाजपा नेता तृणमूल में शामिल होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुकुल रॉय लगातार भाजपा नेताओं के साथ संपर्क बनाए हुए हैं। इनमें भाजपा को वह नेता भी शामिल हैं जिन्हें तृणमूल से लाया गया था।
हिन्दी समाचार पत्र 'दैनिक भास्कर' की रिपोर्ट के मुताबिक मुकुल रॉय के बेटे शुभ्रांग्शु ने दावा किया कि भाजपा के 20 से 25 विधायक तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं। विधायकों के अलावा शुभ्रांग्शु ने 2 सांसदों के बारे में भी जानकारी दी। शुभ्रांग्शु के दावे के बाद राजनीतिक गलियारों में बहस छिड़ गई। कहा जा रहा है कि भाजपा अपने विधायकों और नेताओं पर नजर बनाए हुए है।
मुकुल रॉय पहले ही बता चुके हैं कि वह कई भाजपा विधायकों के साथ बातचीत कर रहे हैं और अब बेटे शुभ्रांग्शु के बयानों के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मुकुल रॉय भाजपा को बड़ा झटका देने की तैयारी में जुटे हुए हैं।