West Bengal: ममता और शुभेंदु की बुधवार को आधिकारिक बैठक में हो सकती आमने-सामने की मुलाकात

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 14, 2023

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी बुधवार को राज्य के सूचना आयुक्त की नियुक्ति के लिए होने वाली आधिकारिक बैठक में आमने-सामने की मुलाकात कर सकते हैं। एक अधिकारी ने यहां सोमवार को बताया कि सूचना आयुक्त की नियुक्ति के लिए बैठक विधानसभा में मुख्यमंत्री के कक्ष में होगी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता अधिकारी को प्रोटोकॉल के अनुसार इसमें भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।

इसे भी पढ़ें: ‘गद्दारों’ को सबक सिखाने का समय आ गया है : Ajit Pawar

अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘सूचना आयुक्त के नाम को अंतिम रूप देने के लिए बुधवार दोपहर करीब एक बजे बैठक होनी है। उस बैठक में एक परिषद मंत्री भी होंगे।’’ बैठक खत्म होने के बाद दोपहर दो बजे विधानसभा में बजट पेश किया जाएगा। अधिकारी को पिछले साल इसी तरह की एक बैठक में आमंत्रित किया गया था, लेकिन वह इसमें शामिल नहीं हुए थे।

प्रमुख खबरें

सूत्रों का दावा, पूरे 5 साल तक महाराष्ट्र के सीएम रहेंगे देवेंद्र फडणवीस, शिंदे बन सकते हैं डिप्टी सीएम

छात्र राजनीति से उभरे Shoaib Iqbal फिलहाल संभाल रहे हैं Matia Mahal की सत्ता, 2020 में छोड़ा था कांग्रेस का दामन

क्या राहुल गांधी भी ब्रिटिश नागरिक हैं? कोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब, अब 19 दिसंबर को होगी सुनवाई

दिल्ली चुनाव से पहले आतिशी का सनसनीखेज आरोप, वोटर लिस्ट में हेर-फेर कर रही केंद्र सरकार