West Bengal: ममता और शुभेंदु की बुधवार को आधिकारिक बैठक में हो सकती आमने-सामने की मुलाकात

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 14, 2023

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी बुधवार को राज्य के सूचना आयुक्त की नियुक्ति के लिए होने वाली आधिकारिक बैठक में आमने-सामने की मुलाकात कर सकते हैं। एक अधिकारी ने यहां सोमवार को बताया कि सूचना आयुक्त की नियुक्ति के लिए बैठक विधानसभा में मुख्यमंत्री के कक्ष में होगी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता अधिकारी को प्रोटोकॉल के अनुसार इसमें भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।

इसे भी पढ़ें: ‘गद्दारों’ को सबक सिखाने का समय आ गया है : Ajit Pawar

अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘सूचना आयुक्त के नाम को अंतिम रूप देने के लिए बुधवार दोपहर करीब एक बजे बैठक होनी है। उस बैठक में एक परिषद मंत्री भी होंगे।’’ बैठक खत्म होने के बाद दोपहर दो बजे विधानसभा में बजट पेश किया जाएगा। अधिकारी को पिछले साल इसी तरह की एक बैठक में आमंत्रित किया गया था, लेकिन वह इसमें शामिल नहीं हुए थे।

प्रमुख खबरें

OnePlus 13 और OnePlus 13R भारत में हुआ लॉन्च, जानें कैमरा, बैटरी, कीमत और सभी फीचर्स

Ayodhya: प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ मनाने की तैयारी में मंदिर ट्रस्ट, तीन दिनों तक होगा भव्य आयोजन

NDA से नहीं टूटेगी एक भी पार्टी, बिहार चुनाव में जीतेंगे 225 सीटें, अटकलों के बीच चिराग पासवान का दावा

Israel-Hamas War update: संघर्ष के डेढ़ साल, 46,000 से अधिक फ़िलिस्तीनी मारे गए