पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जनता से कटे हुए ‘दरबारी कवि’ हैं : ब्रत्य बसु

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 24, 2023

पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ने रविवार को राज्य के राज्यपाल सी.वी.आनंद बोस को जनता से कटा हुआ ‘दरबारी कवि’ करार दिया। शिक्षा मंत्री, बोस की शुक्रवार की उस टिप्पणी का संदर्भ दे रहे थे, जिसमें उन्होंने (राज्यपाल ने) अपने संवैधानिक सहयोगी (मुख्यमंत्री) को नौ सितंबर को लिखे पत्र के बारे में कहा था कि यह उनके बीच गोपनीय रहना चाहिए। राज्यपाल ने कहा, ‘‘यदि कोई भी पक्ष पत्रों के बारे में बात करना चाहता है, तो वे उचित समय पर ऐसा करें। जो रहस्य था वह अब अतीत है।’’ राज्यपाल की टिप्पणी पर बोस ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के शिक्षक प्रकोष्ठ से कहा, ‘‘राजभवन में एक कवि है। लेकिन कवि का जनता से कुछ जुड़ाव होना चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यहां हमारे एक दरबारी कवि है। हमें इस बात पर विचार करने की जरूरत है कि क्या हमें ऐसे पद के साथ चिपके रहना चाहिए जो सफेद हाथी की तरह है।

कोई उस पद को जीवित रखने की कोशिश कर रहा है जिसकी वर्तमान समय में कोई प्रासंगिकता नहीं है।’’ अभिनय और रंगमंच से जुड़े रहे ब्रत्य बसु संभवत: बोस का संदर्भ दे रहे थे, जो राज्य संचालित विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति हैं। राज्यपालों द्वारा विश्वविद्यालयों के अंतरिम कुलपति की नियुक्ति के मुद्दे पर बसु ने कहा, ‘‘कुछ कुलपति राज्यपाल के साथ नजदीकी बढ़ा रहे हैं, जबकि पूर्व में उनमें से कइयों के लिए हमने लड़ाई लड़ी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम उन्हें धमकाएंगे नहीं, हम उन्हें कुछ नहीं कहेंगे, लेकिन उन्हें याद रखना चाहिए कि वे राज्य में ही रहेंगे। उन्हें याद रखना चाहिए कि इस कवि (राज्यपाल) का कार्यकाल, हो सकता है कि लंबा न हो।’’ बसु ने आरोप लगाया कि केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी(भाजपा)देश के हर संस्थान और पद पर नियंत्रण स्थापित कर रही है।

राज्यपाल और राज्य सरकार के बीच तकरार इस साल मई महीने में राजभवन की ओर से 16 विश्वविद्यालयों में अंतरिम कुलपतियों की नियुक्ति से शुरू हुई। राज्य सरकार का दावा है कि राज्यपाल ने एकतरफा तरीके से इन अंतरिम कुलपतियों की नियुक्ति की और इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग और मुख्यमंत्री के साथ चर्चा नहीं की गई। मंत्री द्वारा राज्यपाल पर निशाना साधे जाने के बाद, राज्य में मुख्य विपक्षी दल भाजपा के प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा कि शिक्षामंत्री को राज्यपाल कार्यालय के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, जो बहुत ही खराब टिप्पणी है। उन्होंने कहा, ‘‘बसु का राज्यपाल के व्यक्तित्व पर हमला बहुत ही तुच्छ है जबकि वह सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस द्वारा विश्वविद्यालयों की स्वायत्ता में हस्तक्षेप कर पैदा की गई अराजकता को ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं।’’ पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुभेंदु अधिकारी ने कहा कि बसु ‘‘राज्यपाल के खिलाफ बेतुका बयान दे रहे हैं। हम ऐसे सम्मानित व्यक्ति के बारे में लगातार दिए जा रहे बयान की निंदा करते हैं।

प्रमुख खबरें

बीजेपी के जिस नेता की एक आवाज पर थम जाती थी दिल्ली, रिफ्यूजी से सीएम बनने वाले दिल्ली के लाल Madanlal की कहानी

जानिए एंबुलेंस मैन Jitender Singh Shunty को, जिन्हें विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी में ले आए केजरीवाल

Masti 4 की शूटिंग शुरु हुईं, आफताब शिवदासानी ने रितेश देशमुख के साथ पोज दिए, देखें फोटोज

सदन में स्वस्थ चर्चा से प्रदेश का विकास और जनता की समस्याओं का समाधान होता है : Yogi Adityanath