West Bengal के राज्यपाल बोस बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने सिलीगुड़ी पहुंचे

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 05, 2023

West Bengal के राज्यपाल बोस बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने सिलीगुड़ी पहुंचे

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस राज्य के उत्तरी जिलों में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने बृहस्पतिवार सुबह सिलीगुड़ी पहुंचे। बोस का बाढ़ से प्रभावित जिलों जलपाईगुड़ी, कलिम्पोंग और कूच बिहार का हवाई सर्वेक्षण करने का कार्यक्रम है।

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘वह (बोस) स्थिति को लेकर बहुत चिंतित हैं और उच्च प्राथमिकता के आधार पर इससे निपटना चाहते हैं।’’ राज्यपाल ऐसे दिन उत्तरी जिलों का दौरा कर रहे हैं जब सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस केंद्र से मनरेगा निधि जारी करने की मांग को लेकर कोलकाता में ‘राजभवन चलो’ मार्च निकालने वाली है।

अधिकारी ने बताया कि बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के बाद बोस के नयी दिल्ली जाने की संभावना है। वह नयी दिल्ली से ही लौटे थे। वह बुधवार शाम को कोच्चि से नयी दिल्ली गए थे। उन्होंने बुधवार को बाढ़ की स्थिति को लेकर सिक्किम समेत पड़ोसी राज्यों के राज्यपालों से भी बात की थी।

प्रमुख खबरें

ऑपरेशन सिंदूर पर बोले DGMO, भारतीय सेना ने LoC पर पाकिस्तान आर्मी के 35-40 जवानों को मार गिराया

ऑपरेशन सिंदूर पर बोले DGMO, भारतीय सेना ने LoC पर पाकिस्तान आर्मी के 35-40 जवानों को मार गिराया

Operation Sindoor Updates: तीनों सेनाओं के वरिष्ठ अधिकारियों ने ऑपरेशन सिंदूर पर दी विस्तृत जानकारी, जानें बड़ी बातें

Operation Sindoor Updates: तीनों सेनाओं के वरिष्ठ अधिकारियों ने ऑपरेशन सिंदूर पर दी विस्तृत जानकारी, जानें बड़ी बातें

वहां से गोली चलेगी, यहां से गोला चलेगा, JD Vance के साथ बातचीत में PM Narendra Modi ने स्पष्ट किया भारत का रुख

एक रहेंगे तो नेक रहेंगे! युद्ध न कीजिए पर भरोसा भी मत कीजिए पाकिस्तान पर!