पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रामोजी राव के निधन पर दुख व्यक्त किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 08, 2024

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मीडिया जगत की जानी मानी हस्ती रामोजी राव के निधन पर शनिवार को शोक व्यक्त किया। बनर्जी ने राव के परिवार के सदस्यों, मित्रों और असंख्य चाहने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त की एवं राव के साथ अपने व्यक्तिगत संबंधों को याद किया। बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, रामोजी राव के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ। 


ईनाडु समूह और ईटीवी नेटवर्क तथा एक बड़ी फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव विशेष रूप से तेलुगु और आम तौर पर पूरे क्षेत्रीय सांस्कृतिक-संचार जगत के पथप्रदर्शक थे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लिखा, मेरी उनसे अच्छी पहचान थी। एक बार उन्होंने मुझे अपने स्टूडियो में आमंत्रित किया था जहां मैं उनके और राज्य के एक नेता के साथ गयी थी और मुझे आज भी वह अवसर अच्छी तरह याद है। रामोजी राव (88) का आज सुबह हैदराबाद में निधन हो गया।

प्रमुख खबरें

कर्नाटक में संपत्ति विवाद में एक व्यक्ति ने अपने भाई पर चढ़ाया ट्रैक्टर, गिरफ्तार

Tehreek-e-Mujahideen का संदिग्ध सदस्य बंगाल के दक्षिण 24 परगना से गिरफ्तार, कोर्ट ने ट्रांजिट रिमांड पर भेजा

ठाणे के शाहपुर में आभूषण की दुकान के कर्मचारी की गोली मारकर हत्या

Vasundhra Raje के काफिले की गाड़ी पलटी, चार सुरक्षाकर्मी घायल