राम मंदिर ट्रस्ट के गठन का फैसला स्वागत योग्य: उमा भारती

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 06, 2020

भोपाल। केन्द्र सरकार द्वारा अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिये ट्रस्ट गठित करने के फैसले का स्वागत करते हुए भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने बुधवार को कहा कि भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए योजना बनाने का काम अब ट्रस्ट करेगा। इसके साथ ही भारती ने यह भी कहा कि वह राजनीति में सक्रिय हैं और अगला लोकसभा चुनाव लड़ेंगी।

 

भारती ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘उच्चतम न्यायालय का फैसला था तो सरकार को तीन माह में ट्रस्ट की घोषणा करनी थी। अब मंदिर के निर्माण का रोड मेप और टाइम प्लान ट्रस्ट बनाएगा।’’ वर्ष 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने वाली भारती ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘मैं सक्रिय राजनीति में हूं। चुनाव तो लडूंगी 2024 का।’’

इसे भी पढ़ें: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का गठन देशवासियों की आस्था का सम्मान: भाजपा

देश में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध के मुद्दे पर भाजपा की तेजतर्रार नेता ने कहा कि इसका विरोध करने वाले लोगों को यह भी नहीं पता कि यह है क्या। वे बिना पढ़े इसका विरोध कर रहे हैं। भारती ने सीएए के विरोध के मुद्दे पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा का नाम लिए बगैर कहा, ‘‘टीआरपी में बने रहने के लिए दोनों भाई बहन बोलते रहते हैं।’

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा