Diwali के बाद वेडिंग सीजन की होगी शुरुआत, शादियों से होगी 6 लाख के व्यापार की उम्मीद

By रितिका कमठान | Nov 06, 2024

दिवाली के त्योहार में व्यापार काफी अच्छा हुआ है। देश भर के व्यापारी शादियों के सीजन को देखते हुए फिर से नई तैयारी करने में लगे हुए है। शादियों का सीजन देवउठनी एकादशी के साथ ही शुरु हो जाएगा जो कि 12 नवंबर को पड़ने वाली है। इस बार शादियों का सीजन 16 दिसंबर तक होगा। 

 

इस दौरान कुल 48 लाख शादियां होने की संभावना है। इसमें लगभग छह लाख करोड़ रुपये का कारोबार होगा। शादियों के सीजन से पहले कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की तरफ से स्टडी की गई है। इस स्टडी में सामने आया है कि इस सीजन में कुल 48 लाख शादियां हो सकती है।

 

कैट द्वारा की गई स्टडी के अनुसार रिटेल क्षेत्र में सामान, सेवाएं शामिल है। इसके खर्च में बड़ा योगदान दिया जाएगा। बीते वर्ष इस सीजन में कुल 35 लाख शादियां हुई थी और 4.25 लाख करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था। इस साल शुभ मुहूर्त तिथि की संख्या बढ़ी है तो शादियां भी अधिक होंगी और उससे कारोबार भी अधिक होगा। 

 

बता दें कि वर्ष 2023 में कुल 11 शुभ मुहूर्त थे और इस वर्ष इनकी संख्या 18 हो गई है। अधिक मुहूर्त होने से व्यापार को अधिक बढ़ावा मिलने की संभावना भी बनी हुई है। बता दें कि सिर्फ देश की राजधानी दिल्ली में ही लगभग 4.5 लाख शादियां होनी है, जिससे इस सीजन में कारोबार 1.5 लाख करोड़ का हो सकता है।

 

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने एबीपी न्यूज को बताया कि इस स्टडी से सामने आया है कि ग्राहकों के खरीददारी पैटर्न में बदलाव आया है। ग्राहक विदेशी उत्पादों की जगह अब भारतीय प्रोडक्ट्स खरीदने में दिलचस्पी दिखा रही है। इसका मुख्य कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 'वोकल फॉर लोकल' और 'आत्मनिर्भर भारत' भी है।

प्रमुख खबरें

अमेरिका में इजरायली दूत का बड़ा दावा, हिजबुल्लाह के साथ कुछ ही दिनों में युद्धविराम समझौता संभव

Maharashtra में CM की कुर्सी के लिए ढाई-ढाई साल का फॉर्मूला! पहले फडणवीस के सिर सजेगा ताज और फिर...

RCB ने Will Jack को छोड़ा तो Mumbsi Indians ने करोड़ों में खरीदा, आरसीबी के फैंस का फूटा गुस्सा

कोलकाता कांड: महिला आंदोलनकारियों की हिरासत में प्रताड़ना, सुप्रीम कोर्ट ने SIT जांच के दिए निर्देश