By मिथिलेश कुमार सिंह | Mar 19, 2021
यह समस्त सृष्टि पुरुष और औरत के मिलन से ही बनी है। बाकी तमाम चीजें इसके इर्द-गिर्द ही हैं।
जब शिक्षा नहीं थी, जब स्वास्थ्य एक इंडस्ट्री के रूप में मशहूर नहीं हुआ था, जब इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं था, तब भी पुरुष और औरत के बीच का संबंध था। यह बात हम सभी जानते ही हैं, किंतु जो नहीं जानते हैं, या फिर जानते हुए भी जिस पर भरोसा नहीं करते है, वह यह है कि पुरुष और औरत का मिलन जिस जगह से शुरू होता है, या जिस इवेंट से शुरू होता है, वही शादी है और अब यह इवेंट एक बड़ी इंडस्ट्री के रूप में बदल चुका है।
जी हां! आप इसको छोटे अर्थों में ना लें और सिर्फ ऑनलाइन समझ के आधार पर ही इसका आंकलन ना करें, बल्कि चाहे ऑनलाइन शादी हो, चाहे लव मैरिज हो, चाहे अरेंज मैरिज हो, या किसी प्रकार का कोई दूसरा शादी समारोह हो, सभी में प्रोफेशनल व्यक्तियों की एंट्री हो चुकी है और ऐसे में हम आपको बताएंगे ऐसे क्षेत्र, जहां आप वेडिंग प्रोफेशनल के तौर पर अपने कॅरियर को दिशा दे सकते हैं।
वेडिंग प्लानर
यह एक समग्र विषय है। मतलब शादी में शुरू से लेकर आखिर तक जो भी योजना बनती है, उसे वेडिंग प्लानर ही सोचता है और सबकी सहमति लेकर क्रियान्वित करता है। मेहमानों के स्वागत से लेकर खरीदारी, दूल्हा-दुल्हन की सजावट, ड्रेसिंग और दूसरी तमाम चीजें एक वेडिंग प्लानर, थीम पर आधारित चीजों के अनुसार करता है।
अगर आप इस फील्ड में कॅरियर बनाना चाहते हैं तो आपको इवेंट मैनेजमेंट या बिजनेस मैनेजमेंट में डिग्री या डिप्लोमा करना होता है या फिर आप वेडिंग प्लानर का कोर्स कर सकते हैं। शुरुआती स्तर पर 15 से ₹20000 के बीच में आपको वेतन मिलता है, जो जल्द ही लाखों रुपए मंथली सैलरी तक आसानी से पहुंच जाता है। सबसे बड़ी बात यह है कि अगर आप एक वेडिंग प्लानर के तौर पर काम करते हैं, तो केवल नौकरी ही नहीं, बाद में आप अपनी वेडिंग प्लैनिंग एजेंसी भी ओपन कर सकते हैं और एक स्टार्ट अप के तौर पर उस को आगे लेकर चल सकते हैं।
सोशल मीडिया स्पेशलिस्ट
जी हां! आज शादी एक लोकल फंक्शन नहीं रह गया है, बल्कि दूल्हा-दुल्हन दोनों एक ब्राड इवेंट की तरह उसे लोगों से साझा करने के तौर-तरीकों में विश्वास रखने लगे हैं।
वेडिंग प्लैनिंग एजेंसी में इस तरह के लोगों की काफी जरूरत होती है, तो कई बार लोग बाग अलग से भी सोशल मीडिया एक्सपर्ट को हायर करते हैं, जिसे डिजिटल मार्केटिंग की बेहतरीन समझ होती है। अच्छे फोटोज और अच्छे वीडियो मोमेंट्स के साथ आपकी शादी को यादगार बनाने में सोशल मीडिया एक्सपर्ट एक बड़ी भूमिका निभाते हैं। हालांकि डिजिटल मार्केटिंग और सोशल मीडिया एक्सपर्ट का क्षेत्र केवल शादी तक ही सीमित नहीं रहता है, बल्कि यह दूसरे क्षेत्रों में भी मजबूती से घुसा हुआ है, इसलिए अगर आप इसमें एक्सपर्ट हो जाते हैं, तो कंटेंट मार्केटिंग, सोशल मीडिया और वेबसाइट मैनेजमेंट इत्यादि के लिए आप लाखों रुपए पर मंथ सैलरी आसानी से उठा सकते हैं।
फोटोग्राफी / वीडियोग्राफी
जी हां! हालांकि आज के समय में तमाम लोगों के हाथ में मोबाइल फोन है और उससे लोग सूट भी करते हैं, लेकिन एक प्रोफेशनल तो फिर प्रोफेशनल होता है।शादी जैसे ग्रैंड और जीवन में सामान्यतः एक बार ही होने वाले इवेंट को लोग यादगार बनाए रखना चाहते हैं और इसलिए वेडिंग फोटोग्राफी की डिमांड बड़े स्तर पर बढ़ी है। प्री वेडिंग शूट से लेकर मेन इवेंट और पोस्ट इवेंट तक की तमाम चीजें एक प्रोफेशनल अपने कैमरे में कैद कर लेता है। बाद में इसको बेहतरीन कलेक्शन के साथ एडिट करके अपने क्लाइंट को देने के लिए उसे अच्छे खासे पैसे मिलते हैं। वेडिंग एजेंसीज, एक्सपर्ट्स को बढ़िया पैकेज पर हायर करती हैं।
फैशन डिजाइनर / मेकअप आर्टिस्ट
पहले दुल्हन की थोड़ी बहुत साज सज्जा होती थी और शादी की मुख्य रस्म से पहले किसी ब्यूटी पार्लर में उसका मेकअप हो जाता था, किंतु अब केवल शादी की एक रस्म पर ही ध्यान नहीं दिया जाता है, बल्कि शादी की तमाम रस्मों को बड़ी संजीदगी से निभाया जाता है।
इसीलिए ना केवल दुल्हन बल्कि दूल्हे के भी अपने मेकअप आर्टिस्ट / स्टाइलिस्ट हर अवसर से पहले मौजूद होते हैं। कई जगहों पर तो घर के दूसरे सदस्य बबी प्रोफेशनल मेकअप का सहारा लेते हैं।
जिस प्रकार से किसी फिल्म की शूटिंग के प्रत्येक दृश्य से पहले तमाम मेकअप आर्टिस्ट हीरो या हीरोइन के चेहरे का लुक सही करते रहते हैं, ऐन शादी से पहले भी ऐसा ही होने लगा है। यूं भी फैशन डिजाइनिंग तो पहले से ही बहुत ग्रूमिंग कैरियर है और इसकी सैलरी उम्मीदों से बढ़कर मिलती है, तो स्वतंत्र रूप से भी इसका काम स्टार्ट किया जा सकता है।
खानपान यानी कैटरिंग
खाने-पीने की इंडस्ट्री तो शादी विवाह से भी पहले की इंडस्ट्री मानी जा सकती है! कई-कई शादियों में इतने अधिक खाने होने लगे हैं कि लोग देखकर कंफ्यूज होते हैं कि क्या खाएं और क्या देखते रहें। अलग-अलग जगह की लोकल डिशेज, बेहतरीन टेस्ट के साथ परोसी जाती हैं और यह काम निश्चित तौर पर एक कैटरिंग वाला ही कर सकता है। शादी में मेहमानों की बैठने की व्यवस्था से लेकर उसकी आवभगत ठीक तरीके से होने की व्यवस्था भी एक कैटरर की ही जिम्मेदारी होती है और इसमें भी प्लेट के हिसाब से, इवेंट के हिसाब से, लोगों के हिसाब से और च्वाइस के हिसाब से बड़े भोज आयोजित होते हैं और इस पर लोगों को मोटा खर्च करने में हिचकिचाहट नहीं है।
- मिथिलेश कुमार सिंह