By अनन्या मिश्रा | Jul 19, 2024
हम अपने आउटफिट और कम्फर्ट के हिसाब से कई अलग तरह की ब्रा पहनते हैं। वहीं मार्केट में आपको अलग-अलग ब्रांड, डिजाइन, कलर और टाइप में ब्रा मिल जाएगी। वहीं ब्रा से जुड़े कुछ मिथ भी हमारे मन में आते हैं, जिनको अक्सर हम पूछने से कतराते हैं। ऐसा ही एक मिथ है कि क्या टाइट ब्रा पहनने से आपको सही बॉडी फिटिंग मिल सकती है। इस मिथ में कितनी सच्चाई है या फिर ये सिर्फ मिथ है, आज इस आर्टिकल के जरिए हम यही बताने जा रहे हैं। तो आइए जानते हैं ब्रा से जुड़े कुछ हैक्स के बारे में...
टाइट ब्रा पहनने के नुकसान
टाइट ब्रा पहनना अवॉयड करना चाहिए, क्योंकि टाइट ब्रा पहनने से आप न कंफर्टेबल महसूस करेंगी और यह आपके शरीर को परफेक्ट फिटिंग भी नहीं देगी। बल्कि टाइट ब्रा पहनने से आपको स्किन संबंधी समस्या हो सकती है।
गर्मियों में त्वचा में अधिक देर तक ब्रा का फैब्रिक चिपके रहने से आपको स्किन इंफेक्शन हो सकता है।
अधिक टाइट ब्रा पहनने से ब्लड सर्कुलेशन में समस्या हो सकती है और खून का दौड़ान रुक सकता है।
टाइट ब्रा पहनने पर आपका शरीर कसता है, जिसके कारण आप ज्यादा देर तक कंफर्टेबल नहीं रह पाएंगी और इसको ज्यादा देर तक नहीं पहन पाएंगी।
टाइट ब्रा पहनने से साइड फैट भी बढ़ सकता है, जो आपके बॉडी शेप को बिगाड़ने का काम कर सकता है।
कैसी ब्रा पहनें
बता दें कि हर बॉडी टाइप, शेप और साइज एक-दूसरे से काफी अलग होता है। ऐसे में न आप टाइट ब्रा चुनें और न ही ढीली ब्रा चुनें। बल्कि आपको अपने शरीर को सही शेप देने के लिए और कंफर्टेबल महसूस करने के लिए सही फिटिंग वाली ब्रा चुननी चाहिए।
ब्रा के फैब्रिक के लिए आपको खिंचाव वाले और सॉफ्ट फैब्रिक का चुनाव करना चाहिए। यह न सिर्फ आपके शरीर बल्कि त्वचा के लिए भी आरामदायक रहेगी।
किस तरह चुनें ब्रा
सही फिटिंग की ब्रा चुनने के लिए आपको ऑफलाइन स्टोर जाना चाहिए। इससे आप 2-4 बार ट्रायल कर परफेक्ट फिटिंग वाली ब्रा ले पाएंगी। वहीं ऑनलाइन में आपको ट्रायल का ऑप्शन नहीं मिलता है, इसलिए ऑनलाइन स्टोर से ब्रा खरीदना अवॉयड करना चाहिए।