गर्मियों में चिकनकारी कुर्ती वियर करना ट्रेंडी बन चुका है, सही तरह से करें स्टाइल तो सबकी निगाहें आप पर होगी

FacebookTwitterWhatsapp

By दिव्यांशी भदौरिया | Apr 02, 2025

गर्मियों में चिकनकारी कुर्ती वियर करना ट्रेंडी बन चुका है, सही तरह से करें स्टाइल तो सबकी निगाहें आप पर होगी

समर सीजन शुरु हो चुका है। इस मौसम में ज्यादातर लोग परेशान रहते हैं क्या और किस तरह के कपड़े पहनें। खासतौर पर महिलाएं परेशान रहती है कि वो ऐसा क्या वियर करें, जिसमें वह काफी स्टाइलिश नजर आएं और गर्मी भी न लगे। इसलिए आप इस मौसम सबसे बढ़िया है कि चिकनकारी कुर्ती वियर करें। यह काफी स्टाइलिए और बेहतरीन लुक देती है। तो चलिए बिना देर किए आपको बताते हैं, आप चिकनकारी कुर्ती को कैसे वियर करें।


फिटिंग बेहतरीन हो


जब भी आप चिकनकारी कुर्ता वियर करें, तो उसकी फिटिंग का खास ध्यान रखें। गौरतलब है कि, आपकी चिकनकारी कुर्ती ढीली या फिर टाइट होगी, तो इससे आपका लुक खराब हो जाएगा। इसलिए आप अपनी कुर्ती को सही फिटिंग कराकर ही पहनें।


जींस के साथ वियर करें


वैसे चिकनकारी कुर्ती जींस के साथ वियर करने से खूबसूरत लुक प्रदान करती है। अगर आप ऑफिस या कॉलेज जाती हैं, तो आप जींस कैरी कर सकते हैं। जींस के साथ कुर्ती पहनकर आपका अंदाज बेहतरीन लगेगा।


प्लाजो के साथ कैरी कर सकते हैं


अगर आपको जींस के साथ कैरी नहीं करना हैं, तो आप प्लाजो पहनें। प्लाजों के साथ आप चिकनकारी कुर्ती कैरी करती हैं, तो इसे पहनकर आपका लुक एकदम एथनिक लगेगा और आप भी मस्त लगेंगी।


 हल्के रंग का चयन


जब भी आप चिकनकारी कुर्ती खरीदने जाएं तो हमेशा हल्के रंग ही चूज करें। लाइट कलर की चिकनकारी कुर्ती गर्मी के मौसम में आपको सहज रखने में मदद करेगी। इसे पहनने के बाद आपको गर्मी नहीं लगेगी।


ज्वेलरी का चयन करें


एथनिक लुक देने के लिए आप चिकनकारी कुर्ती के साथ ऑक्सीडाइज वाली ज्वेलरी जरुर पहनें, क्योंकि चिकनकारी कुर्ती का रंग बेहद हल्का होता है। आपके लुंक को कंप्लीच करने में ऑक्सीडाइज ज्वेलरी मदद करेगी। 


सही फुटवियर पहनें


इस बात का ध्यान रखें कि चिकनकारी कुर्ती के साथ सही फुटवेयर जरुर पहनें। अगर आप चिकनकारी कुर्ती के साथ टाइट जींस पहन रहें, तो आप पैरों में हील्स पहनें। अगर आप वाइड लेग जींस पहन रहीं हैं तो आप जूते कैरी कर कते हैं। अगर आप प्लाजो पहन रही हैं, तो फ्लैट्स वियर करें। इससे आपका लुक शानदार दिखेगा। 

प्रमुख खबरें

RCB vs CSK Highlights: रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स को 2 रन से हराया, प्लेऑफ के करीब पहुंची बेंगलुरु

RCB vs CSK: एम चिन्नास्वामी में आयुष म्हात्रे ने बल्ले से मचाया गर्दा, चेन्नई के लिए ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

आरसीबी के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के इस गेंदबाज ने लुटाए एक ओवर में 33 रन, जिंदगी भर याद रखेंगे ऐसी कुटाई

RCB vs CSK:रोमारियो शेफर्ड ने सीएसके के गेंदबाजों को छकाया, जड़ा सीजन का सबसे तेज अर्धशतक