By अनन्या मिश्रा | Apr 04, 2025
गोल्ड प्लेटेड स्टोन वर्क नेकलेस
डार्क कलर के आउटफिट के साथ गोल्ड प्लेटेड स्टोन वर्क नेकलेस बेस्ट रहेगा। इस नेकलेस को लीफ शेप में स्टोन वर्क करके बनाया गया है। इसमें आपका लुक बेहद खूबसूरत लगेगा। आप मार्केट से 200 से 300 रुपए तक की कीमत में ऐसा नेकलेस खरीद सकती हैं।
रूबी स्टोन वर्क नेकलेस
गॉर्जियस लुक पाने के लिए आप रूबी स्टोन वर्क नेकलेस का भी चुनाव कर सकती हैं। इसको आप लाइट या फिर व्हाइट कलर की साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं। यह नेकलेस पहनने के बाद साड़ी में आप काफी खूबसूरत लगेंगी। वहीं आप सूट के साथ भी इस तरह का नेकलेस स्टाइल कर सकती हैं।
व्हाइट स्टोन वर्क नेकलेस
अपने लुक को खूबसूरत बनाने के लिए आप इस तरह का व्हाइट स्टोन वर्क नेकलेस भी पहन सकती हैं। बता दें कि ब्लैक कलर के आउटफिट के साथ यह नेकलेस काफी अच्छा लगेगा। इस तरह का आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन में 200-400 रुपए तक की कीमत में मिल जाएगा।