हमें लगा था हमने काफी रन बनाये हैं: विराट कोहली

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 09, 2017

लंदन। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को कहा कि उन्हें लगा था कि उनके गेंदबाज 321 रन का स्कोर मिलने पर जीत दिला देंगे लेकिन श्रीलंका ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए उनसे मैच छीन लिया। कोहली ने मैच के बाद कहा, ''हमें लगा था कि हमने काफी रन बनाये हैं। हमें अपने गेंदबाजों पर भरोसा था लेकिन श्रीलंका ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया।’’

उन्होंने कहा, ''उन्होंने पूरी पारी में लय बनाये रखी और अपनी रणनीति पर बखूबी अमल किया। मुझे लगा कि हमारी गेंदबाजी में खराबी नहीं थी लेकिन हम रणनीति पर अमल नहीं कर सके। वैसे भी जीत का श्रेय श्रीलंका को दिया जाना चाहिये।’’ श्रीलंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने कहा, ''यह सर्वश्रेष्ठ जीत में से एक है। भारत को हराने से बेहतर क्या होगा।’’ उन्होंने कहा, ''हमारे गेंदबाजों ने उम्दा प्रदर्शन किया चूंकि 321 रन का लक्ष्य हासिल किया जा सकता था। हमने लगातार अच्छी साझेदारियां की जिससे दबाव नहीं बन सका।’’

 

प्रमुख खबरें

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?