By अनुराग गुप्ता | Aug 05, 2019
नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म करने का संकल्प पेश किया है, जिसके बाद अब आम आदमी पार्टी ने भी सरकार के फैसले का समर्थन कर दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि हम सरकार के फैसले का समर्थन करते है। साथ ही उम्मीद है इससे राज्य में शांति और विकास होगा।
इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर सही मायनों में आज भारत का अभिन्न अंग बना: बीजेडी सांसद
बता दें कि बीजू जनता दल ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के संकल्प का स्वागत किया और कहा कि जम्मू कश्मीर सही मायनों में आज भारत का अभिन्न अंग बना है। राज्यसभा में बीजद के नेता प्रसन्न आचार्य ने अनुच्छेद 370 को हटाने संबंधी संकल्प पर चर्चा में भाग लेते हुए इसके लिए गृह मंत्री अमित शाह को बधाई दी।