टारगेट किलिंग पर बोले जम्मू कश्मीर के ग्रांड मुफ्ती, उपद्रवियों को अविश्वास का माहौल बनाने के लिए नहीं देनी चाहिए अनुमति

By अनुराग गुप्ता | Jun 03, 2022

नयी दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग के मामलों में वृद्धि हुई है। जिसके बाद वहां की जनता पलायन करने के लिए मजबूर हो गई है। ऐसे में प्रदेश की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक उच्च स्तरीय बैठक कर रहे हैं। जिसमें उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल समेत कई आला अधिकारी मौजूद हैं। इसी बीच जम्मू कश्मीर के ग्रांड मुफ्ती आजम नासीर-उल-इस्लाम का बयान सामने आया। जिसमें उन्होंने हत्या की निंदा की। 

इसे भी पढ़ें: J&K के बडगाम में आतंकवादियों ने मजदूरों पर दागी गोलियां, एक की हुई मौत 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जम्मू कश्मीर के ग्रांड मुफ्ती आजम नासीर-उल-इस्लाम ने कहा कि हर एक हत्या निंदनीय है और यह एक जघन्य अपराध है। मुझे ऐसी हत्याओं के बारे में दर्द होता है। मैं चाहता हूं कि लोग समझें कि हमें समुदायों के बीच भाईचारा बनाए रखना है। हमें उपद्रवियों को अविश्वास का माहौल बनाने के लिए अनुमति नहीं देनी चाहिए। इसी बीच उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनाएं भी व्यक्त की।

दो मजदूरों को मारी गई गोली

जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में गुरुवार की रात आतंकवदियों ने दो मजदूरों को गोली मार दी। इस हमले में एक मजदूर की मौत हो गई। इससे पहले दिन में आतंकिवादियों ने घाटी में एक बैंककर्मी की हत्या कर दी थी। अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों ने मध्य कश्मीर जिले के चडूरा इलाके में स्थित ईंट भट्टा पर काम कर रहे दो गैर-स्थानीय मजदूरों पर गोलियां चलाईं। जिनमें से एक की मौत हो गई। 

इसे भी पढ़ें: कश्मीर में बढ़ती आतंकी वारदातें सुधरते हुए भारत-पाक रिश्तों को फिर बिगाड़ने का प्रयास है 

घाटी में पिछले कुछ वक्त से टारगेट किलिंग के मामलों में वृद्धि देखी गई है। बडगाम के चादूरा इलाके में स्थित तहसील कार्यालय के भीतर घुसकर आतंकवादियों ने कश्मीरी पंडित राहुल भट की हत्या की थी। हालांकि सुरक्षाबलों ने 24 घंटे के भीतर आतंकवादियों को ढेर कर दिया था। इसके बावजूद टारगेट किलिंग के मामले सामने आते रहे। टीवी अभिनेत्री, पुलिसकर्मी, शिक्षिका, मजदूर इत्यादि लोगों को आतंकवादियों ने लगातार अपना निशाना बनाया है।

प्रमुख खबरें

भाजपा स्वतंत्र, निष्पक्ष चुनाव में विश्वास रखती है: अमित शाह

Maharashtra: फडणवीस के धर्मयुद्ध वाले बयान पर संजय राउत का पलटवार, बोले- आप तो धर्मद्रोही हो...

Delhi pollution: गंभीर AQI से निपटने के लिए BS-III पेट्रोल, BS-IV डीजल गाड़ियों पर प्रतिबंध, उल्लंघन करने वालों पर लगेगा ₹20,000 का जुर्माना

Kanguva Box Office Report: सूर्या, बॉबी देओल की फिल्म को दूसरे दिन लगा बड़ा झटका, इतनी कमाई