घाटी से 370 हटाए जाने पर बौखलाया पाकिस्तान, दी युद्ध की चेतावनी

By अनुराग गुप्ता | Aug 06, 2019

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर पुनर्गठन बिल पास होने के बाद पाकिस्तान बौखलाया गया है और भारत को सीधे तौर पर युद्ध की चेतावनी तक दे डाली है। इमरान खान सरकार में मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार कश्मीर को एक और फिलिस्तीन बनाने की कोशिश कर रही है। चौधरी ने आगे सांसदों से कहा कि संसद में बेकार के विषयों पर उलझने के बजाय हमें भारत का जवाब खून, आंसू और पसीने से देना होगा। हमें जंग के लिए तैयार रहना होगा।

इसे भी पढ़ें: कश्मीर तो कोई मुद्दा ही नहीं, असली मुद्दा पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर है: जितेंद्र सिंह

इससे पहले  पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारतीय संविधान के अनुच्छेद 370 को खत्म करने संबंधी कदम को अवैध करार दिया और कहा कि यह परमाणु हथियारों से लैस दो पड़ोसी देशों के बीच संबंधों को और अधिक बिगाड़ेगा। पाकिस्तानी विदेश कार्यालय ने भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया को सोमवार को विदेश कार्यालय में तलब किया और जम्मू कश्मीर पर भारत सरकार के कदम को लेकर सख्त ऐतराज जताया।

प्रमुख खबरें

Gyan Ganga: भगवान शंकर की समाधि को भंग करने में कामदेव किस दुविधा में फंसे हुए थे?

स्कूली बच्चों को ले जा रही बस सोलापुर में पलटी, कुछ छात्रों को मामूली चोटें

दिल्ली हवाई अड्डे पर बांग्लादेशी नागरिक सोने की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार: सीमा शुल्क

प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुग्राम में मनोरंजन कंपनी की 120 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की