घाटी से 370 हटाए जाने पर बौखलाया पाकिस्तान, दी युद्ध की चेतावनी

By अनुराग गुप्ता | Aug 06, 2019

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर पुनर्गठन बिल पास होने के बाद पाकिस्तान बौखलाया गया है और भारत को सीधे तौर पर युद्ध की चेतावनी तक दे डाली है। इमरान खान सरकार में मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार कश्मीर को एक और फिलिस्तीन बनाने की कोशिश कर रही है। चौधरी ने आगे सांसदों से कहा कि संसद में बेकार के विषयों पर उलझने के बजाय हमें भारत का जवाब खून, आंसू और पसीने से देना होगा। हमें जंग के लिए तैयार रहना होगा।

इसे भी पढ़ें: कश्मीर तो कोई मुद्दा ही नहीं, असली मुद्दा पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर है: जितेंद्र सिंह

इससे पहले  पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारतीय संविधान के अनुच्छेद 370 को खत्म करने संबंधी कदम को अवैध करार दिया और कहा कि यह परमाणु हथियारों से लैस दो पड़ोसी देशों के बीच संबंधों को और अधिक बिगाड़ेगा। पाकिस्तानी विदेश कार्यालय ने भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया को सोमवार को विदेश कार्यालय में तलब किया और जम्मू कश्मीर पर भारत सरकार के कदम को लेकर सख्त ऐतराज जताया।

प्रमुख खबरें

बीएमसी धन जुटाने के लिए तीन भूखंड नीलामी कर रही है : आदित्य ठाकरे

पंजाब में मादक पदार्थ का तस्कर गिरफ्तार, एक किलो से अधिक हेरोइन जब्त

आतिशी को फ्लैगस्टाफ रोड बंगले का कब्जा मिलना अब भी बाकी: मुख्यमंत्री कार्यालय

मणिपुर: तीन उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार जब्त