अभी से 75 सीटों का लक्ष्य लेकर 2024 के लोकसभा चुनाव की भाव भूमि तैयार करनी है : योगी आदित्यनाथ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 29, 2022

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं को अभी से 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि ‘अगले चुनाव की भाव भूमि हमें अभी से तैयार करनी होगी और एक बार फ‍िर से लोकसभा की 75 सीटें जीतने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ना है।’ रविवार को यहां अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में पार्टी की एक दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के उद्घाटन सत्र को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने 30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में भाजपा की सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर बधाई और शुभकामनाएं दी।

इसे भी पढ़ें: नागालैंड सरकार ने एनएससीएन (आईएम) से बातचीत जारी रखने की अपील की

योगी ने मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा , ‘‘2024 के चुनाव की भाव भूमि हमें अभी से तैयार करनी होगी।’’ यह बैठक प्रदेश पार्टी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता में हो रही है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ पार्टी को विधानसभा चुनाव में बेहतर परिणाम मिला है, इसलिए हमें 2024 के लिए अभी से आगे बढ़ना होगा।’’ उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में एक बार फ‍िर से हमें साबित करना है, इसलिए 75 लोकसभा सीटों का लक्ष्य लेकर अभी से आगे बढ़े। योगी ने भरोसा जताया कि वह आप सभी कार्यकर्ताओं के परिश्रम से एक बार फ‍िर से यह साकार होगा और यह कार्यसमिति उस विश्वास के साथ आगे बढ़ेगी। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटें हैं जिसमें वर्ष 2014 के चुनाव में भाजपा ने 71 और सहयोगी अपना दल ने दो सीटें जीती थीं जबकि 2019 के चुनाव में भाजपा को 62 और सहयोगी अपना दल (एस) को दो सीटें मिली थीं।

इसे भी पढ़ें: बहराइच में मिनी बस और ट्रक की टक्‍कर, तीन महिलाओं समेत सात तीर्थयात्रियों की मौत

कार्यसमिति को संबोधित करते हुए योगी ने हाल के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक सफलता के लिए प्रधानमंत्री मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा , केंद्रीय नेतृत्व, प्रदेश के पदाधिकारियों और उप्र के सभी कार्यकर्ताओं का हृदय से अभिनंदन किया और विश्वास व्यक्त किया कि यह कार्यसमिति 2024 के रोड मैप के साथ अपने अगले कार्यक्रम को पूरा करने में सफल होगी।

उन्होंने केंद्र और राज्‍य सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई। इससे पहले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कार्यसमिति के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला और विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष नड्डा समेत केंद्रीय नेतृत्व और प्रदेश पदाधिकारियों के साथ कार्यकर्ताओं और जनता को अपनी बधाई दी।

प्रमुख खबरें

Jammu-Kashmir के पुंछ जिले में बड़ा हादसा, खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 5 जवानों की मौत

हाजिर हों... असदुद्दीन ओवैसी को कोर्ट ने जारी किया नोटिस, सात जनवरी को पेश होने का आदेश, जानें मामला

An Unforgettable Love Story: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर विशेष

आरक्षण के मुद्दे का समाधान करें, अदालत पर इसे छोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण : Mehbooba Mufti