पाक विदेश मंत्री ने बताया कुलभूषण जाधव के खिलाफ हैं ठोस सबूत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 24, 2018

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के नये विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के खिलाफ पाकिस्तान के पास ‘‘ठोस सबूत’’ हैं और उसे अंतरराष्ट्रीय अदालत में उसके खिलाफ मामले में जीतने की उम्मीद है। 47 वर्षीय जाधव को पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने जासूसी के आरोप में अप्रैल 2017 में मौत की सजा सुनायी थी। भारत ने उसी वर्ष मई में उस फैसले के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय अदालत का दरवाजा खटखटाया था। अंतरराष्ट्रीय अदालत ने भारत की अपील पर जाधव की फांसी पर रोक लगा दी थी।

भारत और पाकिस्तान ने अपनी विस्तृत अर्जियां और जवाब अंतरराष्ट्रीय अदालत में पेश कर दिये हैं। कुरैशी ने दक्षिणी पंजाब स्थित अपने गृह शहर मुल्तान में संवाददाताओं से कहा, ‘हमारे पास जाधव के खिलाफ ठोस सबूत हैं और उम्मीद है कि हम अंतरराष्ट्रीय अदालत में मामले में जीत दर्ज करेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘हम अंतरराष्ट्रीय अदालत के समक्ष अपना मामला प्रभावी ढंग से रखने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे।’

कल जियो टीवी ने सूत्रों के हवाले से कहा था कि अंतरराष्ट्रीय अदालत अगले वर्ष फरवरी में एक सप्ताह तक प्रतिदिन सुनवायी करेगी। पाकिस्तान का कहना है कि उसके सुरक्षा बलों ने जाधव को बलूचिस्तान प्रांत से मार्च 2016 में तब गिरफ्तार किया था जब वह कथित रूप से ईरान से देश में घुसे थे। पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय अदालत में कहा है कि जाधव कोई सामान्य व्यक्ति नहीं है बल्कि वह जासूसी और तोड़फोड़ के इरादे से देश में घुसा था।

भारत ने इन आरोपों से इनकार किया है और कहा है कि जाधव का अपहरण ईरान से किया गया था जहां वह नौसेना से सेवानिवृत्त होने के बाद अपने व्यापार के सिलसिले में रह रहे थे लेकिन उनका सरकार से कोई सम्पर्क नहीं था। कुरैशी ने भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत पर कहा कि पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे को शांतिपूर्ण तरीके से भारत से बातचीत के जरिये सुलझाना चाहता है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि पाकिस्तान की बातचीत की पेशकश पर भारत जवाब देगा।

कुरैशी ने विश्वास जताया कि पाकिस्तान उन चुनौतियों से बाहर निकाल आएगा जिनका सामना वह कर रहा है। उन्होंने हालांकि लोगों से अपील की कि वें ‘‘कड़वे निर्णय किये जाने’’ पर भी पाकिस्तान तहरीके इंसाफ (पीटीआई) पार्टी नीत सरकार का समर्थन करना जारी रखें। उन्होंने कहा कि पहले 100 दिनों में पीटीआई अपने घोषणापत्र के आधार पर एक स्पष्ट रास्ता तय करेगी जिस पर सरकार चलेगी।

उन्होंने कहा, ‘पहली कैबिनेट बैठक में (प्रधानमंत्री) इमरान खान साहब ने कुछ प्रमुख निर्णय किये। उन्होंने निर्देश दिये और आपको देखना चाहिए कि लोग उन निर्देशों से कितने खुश हैं।’

प्रमुख खबरें

गोवा में बड़ा हादसा, पर्यटकों से भरी नाव पलटी, एक की मौत, 20 लोगों को बचाया गया

AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोमांचक मुकाबले की संभावना, क्या रोहित करेंगे ओपनिंग, जानें किसका पलड़ा भारी

Importance of Ramcharitmanas: जानिए रामचरितमानस को लाल कपड़े में रखने की परंपरा का क्या है कारण

Arjun Kapoor के मैं सिंगल हूं कमेंट पर Malaika Arora ने दिया रिएक्शन, जानें क्या कहा?