By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 09, 2021
चेन्नई। भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में जीतने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा कि उनकी टीम ने नये मानदंड कायम किये हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि श्रीलंका में स्पिनरों की मददगार विकेट पर खेलकर आने से उन्हें तैयारी में मदद मिली। इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में भारत को 227 रन से हराकर चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढत बना ली। रूट ने कहा , ‘‘ मुझे अपनी टीम के प्रदर्शन पर गर्व है। हमने नये मानदंड कायम किये हैं। हमें अभी भी कुछ पहलुओं में सुधार करना होगा। हम इससे बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ हमें पता है कि भारतीय टीम बहुत अच्छी है, खासकर इन हालात में। उन्हें अपने क्रिकेट पर गर्व है। उनके पास शानदार खिलाड़ी भी हैं।’’ मैच में दोहरा शतक जमाने वाले कप्तान ने कहा कि श्रीलंका में मिली तैयारी से काफी मदद मिली। उन्होंने कहा ,‘‘ इससे काफी फायदा हुआ। वहां हमने स्पिन गेंदबाजों को खूब खेला और श्रृंखला जीतने से आत्मविश्वास भी बढा। उसी तरह की विकेट पर फिर खेलकर लय को बरकरार रखने में मदद मिली हालांकि विकेट वैसी ही नहीं थी लेकिन उपमहाद्वीप में खेलने का अनुभव काम आया।’’
रूट ने कहा कि अब इस प्रदर्शन को दोहराने की चुनौती सामने होगी। उन्होंने कहा ,‘‘क्या हम इसे दोहरा सकते हैं या इससे बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं क्या हम टीम के रूप में और बेहतर कर सकते हैं , ये सब चुनौतियां होंगी।’’ दूसरे दिन पारी घोषित नहीं करने के उनके फैसले की काफी आलोचना हुई थी , इस पर रूट ने कहा कि वह भारत को जीत का कोई मौका नहीं देना चाहते थे। उन्होंने कहा ,‘‘मैं सुनिश्चित करना चाहता था कि मैच के दो ही संभावित नतीजे हो। अगर हम यह मैच हार जाते तो खराब शुरूआत होती।