By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 03, 2024
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता ओम माथुर ने देश में मस्जिदों को आबाद रखने की एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की अपील पर मंगलवार को प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा को इसमें कोई समस्या या आपत्ति नहीं है क्योंकि हिंदू धर्म दूसरों की धार्मिक भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाता है।
हालाँकि, उन्होंने सवाल किया कि क्या भगवान राम के जन्मस्थान पर मस्जिद का निर्माण उचित है। उन्होंने यह भी टिप्पणी की कि ओवैसी खुद राम मंदिर का दौरा करने के लिए अयोध्या जाएंगे।
ओम माथुर ने मंगलवार को यहां अपने आवास पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘ भाजपा या भाजपा की सरकार या हिंदू धर्म या सनातन धर्म किसी की भी आस्था पर कोई कमेंट नहीं करता है। मस्जिदों को आबाद रखने में हमें कोई समस्या या आपत्ति नहीं है।’’
उन्होंने कहा,“लेकिन जहां रामलाल का जन्म हुआ वहां जबरदस्ती मस्जिद बनाई गई .. यह इतिहास में साबित हो चुका है..उच्चतम न्यायालय का निर्णय हो चुका है.. इसलिये हमने किसी की मस्जिद तोडने का काम नहीं किया।’’
उन्होंने कहा ,‘‘अगर वे कहते हैं कि आबाद रखो, तो हम उसमें प्रसन्न हैं,.. आबाद रखने में कहां मना है.. करें, लेकिन थोड दिन बाद औवेसी भी मंदिर के दर्शन करने जायेंगे.. वह भी रामलाल के दर्शन करेंगे।’’ ओवैसी के बयान पर टिप्पणी करते हुए माथुर ने कहा, ओवैसी खुद राम मंदिर के दर्शन के लिए अयोध्या जाएंगे।