भोपाल। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हमने एक भ्रष्टाचारी सरकार को धूल चटाकर सत्ता से ही हटा दिया। कमलनाथ ने सिंधिया परिवार को चुनौती दी थी। मुझसे कहा था कि आ जाओ सड़क पर, तो मैंने कमलनाथ सरकार को ही सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने मेरी मालिक मेरी जनता की तरफ आंख उठाई थी, अब उसका नतीजा भी देख लिया। उन्होंने कहा कि मेरा जनता से राजनीतिक जुड़ाव नहीं है, मेरा तो इनसे दिल का रिश्ता है और मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे 18 साल से आपकी सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। वे शनिवार को मुंगावली विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ये चुनाव जात-पात, धर्म-अधर्म का नहीं, बल्कि यह तो प्रदेश के विकास का चुनाव है। जनता के सम्मान और स्वाभिमान का चुनाव है। इस चुनाव में कमलनाथ-कांग्रेस को बताना है कि उन्होंने क्या-क्या गलतियां की थीं। कमलनाथ ने प्रदेश के गरीब, किसानों को 2 लाख रूपए कर्जमाफी का झांसा दिया था और मुझसे भी फर्जी प्रमाण-पत्र बंटवा दिए। कर्जमाफी का वचन पूरा नहीं किया। युवाओं को 4 हजार रूपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने का भी वादा किया था, लेकिन वह भी नहीं दिया। जब कमलनाथ ने जनता को दिए वचन पूरे नहीं किए तो मैंने कहा कि वचन पत्र में दिए गए वचनों को पूरा करें, नहीं तो मुझे सड़कों पर आना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि दंभी और गुरूर में चूर कमलनाथ ने कहा कि आ जाओ सड़क पर तो आ गया। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश के विकास के लिए शिव-ज्योति एक्सप्रेस चल पड़ी है और यह एक्सप्रेस प्रदेश के विकास में कोई कमी नहीं आने देगी।