जम्मू-कश्मीर: महबूबा मुफ्ती को परिसीमन पर नहीं है भरोसा, बोलीं- जनसंख्या के आधार की अनदेखी की गई

By अनुराग गुप्ता | May 05, 2022

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश में आज 1947 जैसे हालात धीरे-धीरे बनते जा रहे हैं जो कि बेहद खतरनाक है। इसके साथ ही उन्होंने परिसीमन आयोग के संबंध में भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि परिसीमन क्या? जो भाजपा का एक विस्तार बन गया है ? दरअसल, परिसीमन आयोग ने अपना कार्यकाल समाप्त होने से एक दिन पहले केंद्रशासित प्रदेश में विधानसभा सीटों के पुनर्निर्धारण से संबंधित अपने अंतिम आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए। 

इसे भी पढ़ें: बदल जाएगा जम्मू-कश्मीर का पॉलिटिकल मैप, परिसीमन आयोग ने जारी की अंतिम रिपोर्ट, जानें कहां बढ़ीं कितनी सीटें 

भाईचारे में है देश की सुंदरता

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि देश में आज 1947 जैसे हालात धीरे-धीरे बनते जा रहे हैं जो कि बेहद खतरनाक है। यह सभी धर्मों के लिए एक आम राष्ट्र है, इसकी सुंदरता इसके भाईचारे में है। अगर भाजपा इसे संविधान के अनुसार नहीं बल्कि अपने एजेंडे के अनुसार चलाती है तो आने वाले समय में कोई भी सुरक्षित नहीं होगा। इसके साथ ही महबूबा मुफ्ती ने परिसीमन आयोग के विषय पर भी खुलकर अपनी बात रखी।

पीडीपी प्रमुख ने कहा कि परिसीमन क्या ? जो भाजपा का एक विस्तार बन गया है ? इसने जनसंख्या के आधार की अनदेखी की और उनकी इच्छा के अनुसार काम किया। हम इसे सिरे से खारिज करते हैं। हमें इस पर भरोसा नहीं है। इसकी सिफारिशें अनुच्छेद 370 को निरस्त करने की एक कड़ी है कि कैसे जम्मू-कश्मीर के लोगों को शक्तिहीन किया जाए। 

इसे भी पढ़ें: परिसीमन आयोग ने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा सीटों के पुनर्निर्धारण संबंधी अंतिम आदेश पर हस्ताक्षर किये 

आपको बता दें कि परिसीमन आयोग ने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा सीटें बढ़ाने का प्रस्ताव का दिया है। परिसीमन आयोग का मानना है कि जम्मू-कश्मीर में कुल 7 सीटें बढ़ाई जानी चाहिए। इस प्रस्ताव के अमल में आने के बाद जम्मू-कश्मीर में विधानसभा सीटों की संख्या 83 से बढ़कर 90 हो जाएगी। इसके अलावा पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में 24 सीटें हैं, जो हमेशा रिक्त रहती हैं। पहली बार अनुसूचित जनजातियों के लिए 9 सीटों का प्रस्ताव किया गया है।

प्रमुख खबरें

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा

एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे और अजित पवार ने शरद पवार की पीठ में छुरा घोंपा : Revanth Reddy