पाक कप्तान अजहर अली बोले, वेतन में कटौती के लिये मानसिक रूप से तैयार हैं हम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 11, 2020

कराची। पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान अजहर अली ने शनिवार को कहा कि अगर कोरोना वायरस महामारी के कुछ महीनों तक बरकरार रहने से स्वास्थ्य संकट पैदा होता है तो केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी वेतन में कटौती के लिये मानसिक रूप से तैयार हैं। मीडिया से वीडियो के जरिये बात करते हुए अजहर ने कहा कि वह और उनके साथी इस बात से वाकिफ हैं कि कोविड-19 के कारण हालात आदर्श नहीं हैं। अजहर ने कहा, ‘‘किसी भी देश के लिये यह अच्छी स्थिति नहीं है और हम जानते हैं कि अगर यह लॉकडाउन के हालात कुछ महीनों तक जारी रहता हैं तो बोर्ड हमें पुराने या नये केंद्रीय अनुबंध में कटौती के लिये पूछ सकता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर ऐसे हालात पैदा होते हैं और हमसे कटौती के बारे में पूछा जाता है तो हम इसके लिये मानसिक रूप से तैयार हैं।

इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन में बेटी के साथ समय बिताकर खुश है रहाणे, देखें क्यूट VIDEO

हम बोर्ड के साथ बैठकर सही फैसला करेंगे। ’’ अजहर ने यह भी कहा कि क्रिकेट खेलने वाले देश और खिलाड़ी महीनों तक घर पर नहीं बैठ सकते। देश के लिये 78 टेस्ट खेल चुके इस अनुभवी खिलाड़ी ने कहा, ‘‘हां, अगर परिस्थितियां यही रहती हैं तो किसी चरण पर खाली स्टेडियम में खेलने के विकल्प पर भी चर्चा की जा सकती है लेकिन ऐसा तभी होगा जब सभी शेयरधारकों के लिये अधिकारियों द्वारा स्वास्थ्य और रोकथाम संबंधित उचित कदम उठाये जायेंगे।

प्रमुख खबरें

सांसदों को अनुकरणीय आचरण का प्रदर्शन करना चाहिए : धनखड़

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में जंगल की आग से बारूदी सुरंग में विस्फोट

अजित पवार एक दिन मुख्यमंत्री बनेंगे : फडणवीस

गंगानगर में ‘हिस्ट्रीशीटर’ की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या: पुलिस