हम यहीं हैं, कहीं नहीं जा रहे...ब्लिंकन ने तेल अवीव में नेतन्याहू के साथ की द्विपक्षीय बैठक

By अभिनय आकाश | Oct 12, 2023

इजरायल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू वर्तमान में तेल अवीव के किरया में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ बैठक की है। दोनों नेता मौजूदा स्थिति और आगे के संचालन के लिए आवश्यक सैन्य सहायता पर चर्चा की है। इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि दोनों नेता निजी तौर पर मुलाकात हुई है। ब्लिंकन ने इजरायल पहुंचकर कहा कि हम यहां हैं; हम कहीं नहीं जा रहे हैं। विस्तारित बैठक की शुरुआत में नेतन्याहू ने राज्य सचिव को उनके बयान के लिए धन्यवाद दिया। 

इसे भी पढ़ें: White Phosphorus क्या है, जिसने आतंकियों को जिंदा पिघला दिया! इसके इस्तेमाल को लेकर क्या कहते हैं अंतरराष्ट्रीय कानून?

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने तेल अवीव में आईडीएफ किर्या मुख्यालय में एक बैठक की और एक-दूसरे से हाथ मिलाया। ब्लिंकन ने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि आपको देखकर अच्छा लगा, हालांकि मैं चाहता हूं कि यह अलग परिस्थितियों में होता  नेतन्याहू ने दृढ़ प्रतिबद्धता के साथ जवाब देते हुए कहा कि हम यहां रहने के लिए हैं, अपने संकल्प पर अटल हैं।

प्रमुख खबरें

महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये, CM की महिला संवाद यात्रा से पहले तेजस्वी यादव का बड़ा दांव

Google का सबसे सस्ता फोन अगले साल होगा लॉन्च, लीक हो गई स्पेसिफिकेशन्स

वक्फ की जमीन, हिजाब और खाना…तो अंबेडकर को भी लेना पड़ता परमिशन… संविधान पर बहस के दौरान ऐसा क्यों बोले असदुद्दीन ओवैसी?

सांसद शशि थरूर बने फॉस्टिमा बिजनेस स्कूल के मार्गदर्शक 3.0 के चीफ गेस्ट