By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 13, 2024
प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान ने मंगलवार को युद्ध की बदलती प्रकृति को रेखांकित करते हुए कहा कि लड़ाई हमेशा इंसानों के बीच होती रही है, लेकिन अब दुनिया एक ऐसे युग में प्रवेश करने जा रही है जिसमें यह मशीन और इंसान के बीच और बाद में मशीनों के बीच हो सकती है।
उन्होंने नयी दिल्ली में मनोहर पर्रिकर रक्षा अध्ययन एवं विश्लेषण संस्थान में आयोजित एक संवाद सत्र के दौरान यह बात कही। सीडीएस ने कहा, अब हम एक ऐसे युग में प्रवेश करने जा रहे हैं, जिसमें लड़ाई मशीन और मनुष्य के बीच होगी, एक ऐसी मशीन जो पूरी तरह से खुद से चलने वाली होगी और कल यह मशीनों और मशीनों के बीच भी हो सकती है। यह युद्ध में एक बड़ा अंतर होगा और मैं रोबोटिक्स के कारण यह देख रहा हूं।