इंग्लैंड के प्रदर्शन को ‘शानदार’ करार दिया स्ट्राइकर वायने रूनी ने

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 10, 2018

वॉशिंगटन। इंग्लैंड की तरफ से सर्वाधिक गोल करने वाले अपने जमाने के स्टार स्ट्राइकर वायने रूनी ने विश्व कप में अपनी टीम के प्रदर्शन को ‘शानदार’ करार दिया। रूनी अंतरराष्ट्रीय फुटबाल से संन्यास ले चुके हैं लेकिन वह अभी क्लब स्तर पर खेलते हैं। लंबे समय तक मैनचेस्टर यूनाईटेड से जुड़े रहने के बाद वह पिछले सत्र में एवर्टन की तरफ से खेले थे। अब वह मेजर लीग फुटबाल में डीसी यूनाईटेड से जुड़ गये हैं और शनिवार को वैंकुवर के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेंगे।

इंग्लैंड ने रूस में चल रहे विश्व कप में अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। उसकी टीम 28 साल सेमीफाइनल में जगह बनायी है जहां कल उसका मुकाबला क्रोएशिया से होगा। बत्तीस वर्षीय रूनी ने इंग्लैंड की टीम के प्रदर्शन के बारे में कहा, ‘वे शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। यह शानदार है। आपने स्वदेश में माहौल देखा होगा। करोड़ों लोग इसे देख रहे हैं। उम्मीद है कि हम फाइनल में पहुंचने में सफल रहेंगे।’

प्रमुख खबरें

South Korea में नया राजनीतिक संकट, डक-सू पर महाभियोग चलाने के लिए हुई वोटिंग

Kazakhstan Plane Crash: विमान के ब्लैक बॉक्स से हैरान करने वाले खुलासे, कैसे बची 29 लोगों की जान?

Delhi में बारिश के कारण विजिबिलिटी हुई कम, Flight Operation पर हुआ असर, Airport ने दी जानकारी

रन नहीं बना पाने और फॉर्म से बाहर होने में अंतर है: स्मिथ