वायनाड भूस्खलन: बंगाल के राज्यपाल राहत कार्यों का जायजा लेने कालीकट पहुंचे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 31, 2024

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस वायनाड में जारी राहत कार्यों का जायजा लेने के लिए मंगलवार रात केरल के कालीकट पहुंचे जहां भूस्खलन की घटनाओं में कम से कम 123 लोगों की मौत हो गई और 128 अन्य घायल हुए हैं। राजभवन ने यहां यह जानकारी दी।

राजभवन ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में यह भी कहा कि बोस ने बचाव कार्यों के संबंध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बात की है। इसने कहा, ‘‘राज्यपाल बोस वायनाड पर्वतीय क्षेत्र में भूस्खलन प्रभावित मेप्पाडी जाने के क्रम में कालीकट हवाई अड्डे पहुंच गए हैं। वह राहत कार्यों में लगीं केंद्रीय और राज्य एजेंसियों के संपर्क में हैं।’’

बोस (73) केरल के निवासी हैं। वह अस्पतालों और राहत शिविरों का दौरा करेंगे तथा बचाव और राहत कार्यों में भी मदद करेंगे। राजभवन ने कहा, ‘‘वह केरल के मुख्यमंत्री के निकट संपर्क में हैं।

प्रमुख खबरें

Tirupati Laddu Animal Fat: तिरुपति के लड्डू में मछली और बीफ वाले मामले में हुई अमित शाह की एंट्री, क्या होगी CBI जांच

जसप्रीत बुमराह ने चेन्नई में किया कमाल, 400 इंटरनेशनल विकेट लेकर रचा इतिहास

तिरुपति प्रसादम विवाद पर जेपी नड्डा में मांगी पूरी रिपोर्ट, बोले- कानून और FSSAI के दायरे में जो भी आएगा...

Yudhra Movie Review: Siddhanth Chaturvedi ही पूरी फिल्म में अपने एक्शन अवतार में छाए रहे, मनोरंजन से भरपूर है युधरा