पेरिस। स्विटजरलैंड के स्टान वावरिंका ने दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी एंडी मर्रे को हराकर फ्रेंच ओपन फाइनल में प्रवेश कर लिया और पिछले 44 साल में यहां खिताबी मुकाबले में जगह बनाने वाले वह सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए। 2015 के चैम्पियन का सामना अब नौ बार के विजेता रफेल नडाल या डोमिनिक थियेम से होगा।
अमेरिकी ओपन चैम्पियन 32 बरस के वावरिंका ने चार घंटे 34 मिनट तक चला यह मुकाबला जीता और अब उनकी नजरें चौथे ग्रैंडस्लैम खिताब पर होगी। वह निकी पिलिच के बाद रोलां गैरो पर फाइनल में पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। निकी ने 1973 में 33 बरस की उम्र में फाइनल में जगह बनाई थी।