दिल्ली के गीता कॉलोनी में कृत्रिम छठ घाट पर नहीं मिला पानी, गुस्साए श्रद्धालुओं का विरोध प्रदर्शन, जमकर की नारेबाजी

By अंकित सिंह | Nov 07, 2024

दिल्ली की गीता कॉलोनी में गुरुवार को राज्य सरकार द्वारा बनाए गए सूखे घाट को लेकर श्रद्धालुओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किए जाने के बाद छठ पूजा उत्सव में खटास आ गई। डूबते सूर्य की पूजा करने के लिए 'संध्या अर्घ्य' देने के लिए कृत्रिम घाट पर पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालुओं के लिए यह एक बड़ा झटका था। इसके बाद उनका विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। एक श्रद्धालु ने कहा, "अगर उन्हें पानी नहीं देना था तो उन्होंने (सरकारी अधिकारियों ने) ये सारी व्यवस्था क्यों की? हम अपने घरों पर त्योहार मना सकते थे। अगर पानी नहीं दिया गया तो हम सड़कों पर उतरेंगे।

 

इसे भी पढ़ें: Chhath Puja: ममता बनर्जी नेलिखा 'छठ गीत', संध्या पूजा में शामिल होते हुए कहा- 126 घाटों की सफाई और सभी इंतजाम कराए गए


एक अन्य श्रद्धालु ने कहा कि छठ पूजा पूरी करने के लिए हमारे पास पानी नहीं है. सूर्य अस्त हो रहा है और हमारा अर्घ्य देने का समय निकलता जा रहा है। वे हमें पहले बता सकते थे, हम छतों पर टबों में पानी भरकर ऐसा कर सकते थे। हमारा अपमान किया जा रहा है और विधायक ने अपना फोन बंद कर लिया है। इस बीच, दिल्ली सरकार ने भक्तों के लिए शहर में 1,000 विभिन्न स्थानों पर पूजा करने की व्यवस्था की है। सरकार ने नदी में प्रदूषण के कारण यमुना घाटों पर छठ पूजा करने की अनुमति नहीं दी।


 

इसे भी पढ़ें: भारतीय रेलवे ने बनाया नया रिकॉर्ड, एक ही दिन में 3 करोड़ से ज्यादा यात्रियों ने किया ट्रेन में सफर


इससे पहले बुधवार को, दिल्ली उच्च न्यायालय ने भक्तों को यहां यमुना नदी के तट पर छठ पूजा करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था, यह देखते हुए कि यह अत्यधिक प्रदूषित है और इससे लोग बीमार पड़ सकते हैं। उच्च न्यायालय ने कहा कि दिल्ली सरकार ने भक्तों के लिए शहर में 1,000 विभिन्न स्थानों पर पूजा करने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की है और अंतिम समय में और कुछ नहीं किया जा सकता है। 

प्रमुख खबरें

Canada में ‘बटेंगे तो कटेंगे’ की गूँज, भड़काऊ भाषण देने के आरोप में पुजारी निलंबित

कांग्रेस की वही स्थिति हो जाएगी, जो जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 का हुआ... छठ के मौके पर बोले CM Yogi

जैक स्मिथ की बर्खास्तगी, कैपिटल हिल हिंसा के प्रतिवादियों की रिहाई, क्या होगा ट्रंप के पहले दिन का एजेंडा?

CM Siddaramaiah ने गृह लक्ष्मी योजना के बारे में झूठ फैलाने का आरोप, बीजेपी पर साधा निशाना