वाराणसी में फ्रांसीसी महिला के साथ दुष्कर्म का आरोपी गिरफ़्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 30, 2017

वाराणसी। वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र में एक रिसोर्ट में रह रही फ्रांस की महिला के साथ हुए दुष्कर्म और मारपीट की घटना में पुलिस ने आरोपी चौकीदार को गिरफ़्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार रोहनिया थाना क्षेत्र के माधोपुर में शूलटंकेश्वर मंदिर के पास गंगा किनारे एक रिसोर्ट में तैनात चौकीदार ने बुधवार की रात फ्रांसीसी महिला के साथ दुष्कर्म तथा मारपीट की और मुँह खोलने पर जान से मरने की धमकी देकर फरार हो गया था। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है।

 

आरोपी चौकीदार ओमप्रकाश पटेल को मिर्जापुर जिले में उसके भाई के घर से गिरफ्तार कर लिया गया। उसके विरुद्ध रोहनिया थाने में दुराचार, हत्या का प्रयास, लूट सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नितिन तिवारी ने बताया कि लगभग 65 वर्षीय वृद्धा कई वर्षों से बनारस में रहकर शूलटंकेश्वर में समाजसेवी संस्था 'किरण' से जुड़कर समाजसेवा कर रही थी। वह शूलटंकेश्वर के ही पास श्रीगंगे रिसोर्ट में किराए पर रहती थी, जिनकी सुरक्षा के लिए मिर्जापुर निवासी चौकीदार ओमप्रकाश सिंह को रखा गया था। बुधवार देर रात चौकीदार ओमप्रकाश जबरदस्ती उनके कमरे में घुस आया और उनके साथ अश्लील हरकतें करने लगा, जिसका वृद्धा ने विरोध किया।

 

इस पर चौकीदार ने वृद्धा की पिटाई की और दुष्कर्म किया। बुरी तरह पीटे जाने से महिला बेहोश हो गई। इसके बाद चौकीदार फरार हो गया। गुरुवार सुबह महिला ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद उसे महिला अस्पताल कबीरचौरा में भर्ती कराया गया। वहीं घटना की सूचना मिलने पर एसएसपी और जिलाधिकारी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने पीड़िता का हाल-चाल लिया और इलाज में कोताही न बरतने का निर्देश दिया है।

 

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी