By एकता | Jan 26, 2023
26 जनवरी को देशभर में गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। बहुत से लोग दिल्ली के कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होकर देशभक्ति को सेलिब्रेट कर रहे होंगे, वहीं कुछ घर पर रहकर ही आज के दिन को खास बना रहे होंगे। अगर आप भी घर पर रहकर ही गणतंत्र दिवस का जश्न मनाने की सोच रहे हैं तो परिवार के साथ बॉलीवुड की देशभक्ति वाली फिल्में देख सकते हैं। हिंदी सिनेमा ने देशभक्ति से भरी कई बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज बनाई है। चलिए हम आपको बतातें हैं देशभक्ति का जज्बा और जुनून भरने वाली इन फिल्मों और वेब सीरीज आप कहा और कैसे देख सकते हैं।
मिशन मजनू
सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना की 'मिशन मजनू' हाल ही में ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। यह फिल्म इस समय नेटफ्लिक्स पर नंबर एक पर ट्रेंड कर रही है। फिल्म की कहानी पाकिस्तान की धरती पर भारत के रॉ के एक खुफिया ऑपरेशन पर आधारित है। बता दें, फिल्म दमदार एक्शन और देशभक्ति के जज्बे से भरी हुई है, जिसे देखकर आपको अंत में रोना जरूर आ जायेगा।
उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक
लोगों के दिलों में देशभक्ति का जज्बा जगाने के लिए विक्की कौशल और यामी गौतम की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'उरी' का नाम ही काफी है। उरी, पुलवामा हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा आतंकवादियों पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक के ऊपर आधारित है। यह फिल्म गणतंत्र दिवस पर परिवार के साथ देखी जा सकने वाली सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक है। खास बात यह है कि अगर अपने इस फिल्म को पहले कितनी बार भी क्यों न देखा हो फिर भी दूबारा देखने पर आपको हमेशा अलग ही फीलिंग आएगी। फिल्म Zee5 पर देखी जा सकती है।
शेरशाह
परमवीर चक्र से सम्मानित विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'शेरशाह' आपके अंदर देशभक्ति का एक अलग ही जज्बा भर देगी। शेहशाह, 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय सेना के शहीद हुए जवानों की शहादत को सलाम करती है। फिल्म साल 2021 में, अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी। फिल्म में विक्रम बत्रा की भूमिका में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने काफी अच्छा काम किया, वहीं कियारा आडवाणी के अभिनय को भी काफी सराहा गया था।