'गलती हो गई हो तो माफ कीजिएगा', क्या ये थी आखिरी बैठक, फ्लोर टेस्ट से पहले इस्तीफा दे सकते हैं उद्धव!

By अभिनय आकाश | Jun 29, 2022

महाराष्ट्र के पॉलिटिकल ड्रामे में धोखा, आरोप, सस्पेंस, इमोशन सबकुछ है। एक तरफ जहां सुप्रीम कोर्ट में उद्धव सरकार के भविष्य को लेकर सुनवाई चल रही है। वहीं दूसरी तरफ महाविकास अघाड़ी की तरफ से कैबिनेट की मीटिंग का दौर देखने को मिला। इसके साथ ही उद्धव सरकार की ओर से औरगंबाद और उस्मानाबाद जैसे नगरों के नाम बदलने की कवायद भी की गई। लेकिन उद्धव ठाकरे की बॉडी लैंग्वेज अपने आप में सारी तस्वीर बयां कर रही थी। महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम ठाकरे ने सभी का आभार जताया। इसके साथ ही कहा कि अगर ढाई साल में गलती हो गआ तो वे माफी चाहते हैं। 

इसे भी पढ़ें: उद्धव कैबिनेट ने लिया बड़ा फैसला, औरंगाबाद का नाम संभाजी नगर और उस्मानाबाद धाराशिव होगा

सूत्रों के अनुसार खबर है कि अगर सुप्रीम कोर्ट का फैसला सरकार के खिलाफ जाता है तो उद्धव ठाकरे फ्लोर टेस्ट से पहले ही इस्तीफा दे सकते  हैं। कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन कहा जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर उद्धव ठाकरे का अगला कदम निर्भर रहने वाला हैं। कैबिनेट बैठक में इस्तीफे की बात करने के बाद उद्धव ठाकरे अब मातोक्षी पहुंच गए हैं। उनका काफिला वहां आ चुका है। अभी सीएम और पूरी महा विकास अघाडी सरकार सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रही है। 

 

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी