Warburg ने 25 करोड़ डॉलर में विस्तार फाइनेंस की 90 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 29, 2023

निजी इक्विटी कंपनी वारबर्ग पिन्कस ने गैर-बैंकिंग कंपनी विस्तार फाइनेंस में 25 करोड़ डॉलर में 90 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। निजी इक्विटी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ने बयान में कहा कि इस 13 साल पुरानी कंपनी में हिस्सेदारी प्राथमिक और द्वितीयक निवेश के संयोजन से हासिल की गई है। यह अधिग्रहण बैंकर अविजीत साहा के साथ साझेदारी में किया गया है, जो कंपनी में मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के रूप में कंपनी में शामिल हुए हैं। यह देश के वित्तीय क्षेत्र में वारबर्ग का सबसे बड़ा दांव है। विस्तार फिलहाल 12 भारतीय राज्यों में मौजूद है और इसके ग्राहकों की संख्या 40,000 और कर्मचारियों की संख्या 2,500 से ज्यादा है।

यह हिस्सेदारी वारबर्ग ने मौजूदा निवेशकों और संस्थापकों से हासिल की है। कंपनी के पास मार्च के अंत तक प्रबंधन के तहत 3,150 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियां थीं। वारबर्ग पिन्कस के प्रबंध निदेशक नरेंद्र ओस्तवाल ने कहा कि विस्तार छोटे शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे व्यवसायों के लिए एक प्रमुख ऋणदाता के रूप में उभरी है। ये क्षेत्र कर्ज के औपचारिक स्रोतों से वंचित हैं।

प्रमुख खबरें

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स

नक्सलियों के 40 संगठनों के नामों का खुलासा किया जाये: Yogendra Yadav ने फडणवीस के बयान पर कहा

कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए 5 बेहतरीन जॉब्स, मिलेगी अच्छी सैलरी