फारूक अब्दुल्ला की भारत और चीन से अपील, कहा- युद्ध समाधान नहीं, संवाद के जरिए कम करें सैन्य तनाव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 18, 2020

श्रीनगर। नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष तथा सांसद फारूक अब्दुल्ला ने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर हालात को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए बृहस्पतिवार को भारत और चीन से संयम बरतने और संवाद के जरिये सैन्य तनाव कम करने का अनुरोध किया। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री का यह बयान सोमवार रात पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में एक कर्नल समेत 20 भारतीय सैनिकों के शहीद होने के बाद आया है। अब्दुल्ला ने एक बयान में कहा कि एलएसी पर तनाव कम करने के लिये शांतिपूर्ण तरीके से राजनयिक माध्यमों का सहारा लिया जाना चाहिये। युद्ध समाधान नहीं है, इससे दक्षिण-पूर्वी एशिया में रहने वाले लोगों की मुश्किलें ही बढ़ेंगी। 

इसे भी पढ़ें: गलवान घाटी में झड़प मामला: भारतीय सेना ने कहा- कोई भी जवान लापता नहीं है 

श्रीनगर से सांसद अब्दुल्ला ने कहा कि दोनों देशों को सीमा विवाद को लेकर टकराव बढ़ाने के बजाय सकारात्मक संवाद और पूरे क्षेत्र में दीर्घकालिक शांति के लिये प्रयास करने चाहिये। उन्होंने कहा, मैं मीडिया से अनुरोध करता हूं कि वह जिम्मेदारी से काम ले और इस क्षेत्र के दो विशाल तथा घनी आबादी वाले देशों के बीच तनाव पैदा करने से परहेज करे। मुझे विश्वास है कि दोनों देशों की सरकारें आपसी टकराव के संभावित नतीजों से अवगत हैं।

इसे भी देखें: 20 शहीदों को देश ने दी श्रद्धांजलि  

प्रमुख खबरें

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत

वाम शासन में पिछड़ा रहा Tripura, भाजपा ने किया विकास, राज्य में बसाये गए ब्रू आदिवासी गांव के दौरे के दौरान बोले Amit Shah