फारूक अब्दुल्ला की भारत और चीन से अपील, कहा- युद्ध समाधान नहीं, संवाद के जरिए कम करें सैन्य तनाव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 18, 2020

श्रीनगर। नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष तथा सांसद फारूक अब्दुल्ला ने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर हालात को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए बृहस्पतिवार को भारत और चीन से संयम बरतने और संवाद के जरिये सैन्य तनाव कम करने का अनुरोध किया। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री का यह बयान सोमवार रात पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में एक कर्नल समेत 20 भारतीय सैनिकों के शहीद होने के बाद आया है। अब्दुल्ला ने एक बयान में कहा कि एलएसी पर तनाव कम करने के लिये शांतिपूर्ण तरीके से राजनयिक माध्यमों का सहारा लिया जाना चाहिये। युद्ध समाधान नहीं है, इससे दक्षिण-पूर्वी एशिया में रहने वाले लोगों की मुश्किलें ही बढ़ेंगी। 

इसे भी पढ़ें: गलवान घाटी में झड़प मामला: भारतीय सेना ने कहा- कोई भी जवान लापता नहीं है 

श्रीनगर से सांसद अब्दुल्ला ने कहा कि दोनों देशों को सीमा विवाद को लेकर टकराव बढ़ाने के बजाय सकारात्मक संवाद और पूरे क्षेत्र में दीर्घकालिक शांति के लिये प्रयास करने चाहिये। उन्होंने कहा, मैं मीडिया से अनुरोध करता हूं कि वह जिम्मेदारी से काम ले और इस क्षेत्र के दो विशाल तथा घनी आबादी वाले देशों के बीच तनाव पैदा करने से परहेज करे। मुझे विश्वास है कि दोनों देशों की सरकारें आपसी टकराव के संभावित नतीजों से अवगत हैं।

इसे भी देखें: 20 शहीदों को देश ने दी श्रद्धांजलि  

प्रमुख खबरें

Swiggy Instamart पर इस प्रोडक्ट की बिक्री हुई सबसे अधिक, 10 मिनट में सबसे अधिक खरीदते हैं ये

Lawrence Bishnoi Gang के निशाने पर Shraddha Walker हत्याकांड का आरोपी Aftab Poonawala, उसके शरीर के भी होंगे 35 टुकडें? धमकी के बाद प्रशासन अलर्ट

अफगान महिलाओं की क्रिकेट में वापसी, तालिबान के राज में पहली बार खेलेंगी टी20 मैच

भूलकर भी सुबह नाश्ते में न करें ये 3 गलतियां, वरना सेहत को हो सकता है भारी नुकसान