नकारात्मक भूमिका करना चाहती हैं दिव्यांका त्रिपाठी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 10, 2017

मुंबई। अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी टीवी पर सकारात्मक भूमिकाएं निभाने के लिए जानी जाती हैं लेकिन उनका कहना है कि वह प्रयोग करना और नकारात्मक भूमिकाएं निभाना चाहती हैं। हालांकि, दिव्यांका ने कहा कि वह ऐसी भूमिकाएं वेब श्रृंखला या लघु फिल्म में निभाना चाहती हैं। दिव्यांका ने बताया, ‘‘मैं नकारात्मक भूमिकाओं के लिए तैयार हूं लेकिन मैं धारावाहिक में नकारात्मक भूमिका नहीं निभाना चाहती। मैं आमतौर पर चरित्र की गहरायी में चली जाती हूं। धारावाहिकों के लिए हमें काफी घंटे शूटिंग करनी पड़ती है और मैं उस नकारात्मकता के साथ नहीं जी सकती।’’

 

उन्होंने कहा, ‘‘किसी फिल्म, लघु फिल्म, वेब श्रृंखला के लिए मैं नाकारात्मक भूमिकाएं करने के लिए तैयार हूं क्योंकि यह कम समय के लिए होती हैं। ऐमैं प्रयोग करना चाहती हूं लेकिन एक अलग माध्यम में।’’ अभिनेत्री इस समय एक डांस रियल्टी कार्यक्रम ‘नच बलिये’ में अपने पति विवेक दहिया के साथ एक प्रतिभागी हैं। एकता कपूर के धारावाहिक ‘ये है मोहब्बतें’ के सेट पर मुलाकात के बाद पिछले साल वे दोनों परिणय सूत्र में बंध गये थे।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी